रोंगटे खड़े कर रहा ‘सिकंदर’ का ट्रेलर, सलमान खान ने धमाकेदार कमबैक का किया वादा, फैंस बोले- ‘ब्लॉकबस्टर है…’

Last Updated:March 23, 2025, 18:36 IST
Salman Khan Movie Sikandar Trailer Out: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया. सलमान खान के इंटेंस रोल ने फैंस का दिल जीत लिया है. लोग ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता र…और पढ़ें
फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हाइलाइट्स
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ.फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद पर रिलीज होगी.एआर मुरुगदास ने ‘सिकंदर’ का निर्देशन किया है.
नई दिल्ली: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली फिल्मों में से एक है. एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन मशहूर तमिल फिल्ममेकर एआर मुरुगदास ने किया है. फिल्म ईद-उल-फितर के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया. सलमान खान के फैंस कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वे फिल्म को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
‘सिकंदर’ का ट्रेलर एक धमाकेदार और इंटेंस कहानी का भरोसा जगाती है. फिल्म ट्रेलर पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जबरदस्त, धमाल, आउटस्टैंडिंग और सलमान भाई की एक्शन पैक परफॉर्मेंस.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर है भाई.’ फिल्म की सबसे खास बात है कि यह किसी साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक नहीं लग रही है. सलमान खान के स्वैग के साथ रश्मिका मंदाना का ग्रेस इसे जबरदस्त बना रहा है.