‘शोले’ का रीमेक बनाना चाहते हैं सलमान खान, बोले- मैं ‘जय’-‘वीरू’ छोड़ो, ‘गब्बर’ का भी किरदार निभा सकता हूं’
नई दिल्ली. 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है. 49 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े. सलीम-जावेद ने फिल्म की कहानी को लिखा और रमेश सिप्पी के डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने सिर्फ जय-वीरू या गब्बर को ही नहीं, फिल्म के हर किरदार को घर-घर में फेमस कर दिया. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके रीमेक बने हैं. कुछ एक्सपेरिमेंट बेहद सफल हुए तो कुछ फ्लॉप रहे. अब फिल्ममेकर फराह खान के साथ बातचीत में सलमान खान ने ‘शोले’ का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है.
सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. ‘एंग्री यंग मैन’ के रिलीज होने के बाद सलीम-जावेद की पुरानी फिल्मों को जिक्र फिर से होने लगा है. इस जोड़ी ने ‘शोले’ और ‘दीवार’ जैसी कल्ट क्लासिक फिल्मों को लिखा हैं. डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के बाद, सलमान खान ने अमिताभ बच्चन की ‘शोले’ का रीमेक बनाने की बात की है. उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं…
शोले के साथ इस फिल्म का बनाना चाहते हैं रीमेकदरअसल, हाल ही में फिल्ममेकर फराह खान के साथ खास बातचीत में सलमान खान ने ‘शोले’ की रीमेक बनाने का जिक्र किया. बातचीत के दौरान फराह ने सलमान से एक दिलचस्प सवाल पूछा कि वह सलीम-जावेद की किस फिल्म का रीमेक बनाना चाहेंगे? सलमान ने जवाब देने में देरी नहीं की और बोले ‘मैं शोले और दीवार बनाऊंगा’.
कौन सा किरदार करेंगे सलमान खानजब फराह ने पूछा कि क्या वह जय (मूल रूप से अमिताभ बच्चन द्वारा निभाया गया किरदार) या वीरू (मूल रूप से धर्मेंद्र द्वारा निभाया गया किरदार) का किरदार निभाना पसंद करेंगे, तो सलमान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘मैं जय और वीरू दोनों का किरदार निभा सकता हूं. गब्बर भी.’
अमिताभ ने मांगा था गब्बर का रोलसलमान के पिता सलीम खान, जिन्होंने जावेद अख्तर के साथ शोले लिखी थी, ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म के मूल कलाकारों में से लगभग हर पुरुष कलाकार ने प्रतिष्ठित खलनायक गब्बर सिंह की भूमिका निभाने की इच्छा व्यक्त की. यह भूमिका आखिर में अमजद खान को मिली. सलीम ने साझा किया, ‘फिल्म की स्टार कास्ट में से हर कोई व्यक्तिगत रूप से रमेश सिप्पी के पास गया था और उनसे कहा था, ‘मैं ये भूमिका करूंगा. जावेद अख्तर ने कहा कि अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार ने भी गब्बर का किरदार निभाने में दिलचस्पी दिखाई थी. जावेद ने याद करते हुए कहा, ‘अमिताभ ने कहा, ‘आप ये रोल मुझे दे दीजिए.’ हालांकि, धर्मेंद्र ‘वीरू’ के रूप में अपने रोल से संतुष्ट थे और बाकी, जैसा कि वे कहते हैं, इतिहास है.
जब घर पहुंचकर सलीम ने कहा- जावेद ब्रेकअप करना चाहता है’‘शोले’ के रीमेक पर अपने विचारों के अलावा, सलमान ने हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मेन के एक एपिसोड के दौरान सलीम और जावेद की जोड़ी के टूटने के बारे में भी बात की थी. सलमान खान ने वो पल याद करते हुए कहा था कि मुझे याद है जब साझेदारी टूट गई, मेरे पिताजी घर आए और परेशान थे. उन्होंने कहा, ‘जावेद ब्रेकअप करना चाहता है.’ मैंने पूछा कि क्या कोई कारण है, लेकिन उन्होंने कहा, ‘अगर वह जाना चाहता है, तो वह जाना चाहता है.’
सलमान की इच्छा ने बढ़ाई एक्साइटमेंट‘शोले’, जो 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई, भारतीय सिनेमा में बनी वो फिल्म है, जिसको भूल पाना मुश्किल ही नहीं न मुमकिन है. अब इसके संभावित रीमेक के बारे में सलमान खान की इच्छा ने निश्चित रूप से फैंस और इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी है.
Tags: Amitabh bachchan, Dharmendra, Hema malini, Javed akhtar, Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 07:45 IST