फुटपाथ पर कार चला रहे थे सलमान खान, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ ली थी कार, को-एक्टर ने सालों बाद किया खुलासा
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के करीबी दोस्त और को-स्टार्स अक्सर उनसे जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं. साल 1998 में भाईजान की फिल्म ‘बंधन’ रिलीज हुई थी. इसमें आसिफ शेख और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए थे. हाल ही में आसिफ शेख ने खुलासा किया कि कैसे एक बार वह सलमान खान के साथ ड्राइव पर निकले थे और ट्रैफिक पुलिस ने फुटपाथ पर कार चलाने की वजह से उन्हें पकड़ लिया था.
The Lallantop को दिए इंटरव्यू में आसिफ शेख ने ‘बंधन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाया. यह भी बताया कि ट्रैफिस पुलिस सलमान खान को पहचान नहीं पाई थी. आसिफ शेख ने कहा, ‘हम लोग बंधन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस टाइम जवानी थी. उन्होंने (सलमान खान) अच्छी बॉडी भी बनाई थी. उन्होंने मुझे अपनी कार में बगल में बैठाया और कार चलाना शुरू किया फुटपाथ पर, यहां-वहां. मैंने कहा कि सलमान पकड़े जाएंगे. तो उन्होंने कहा कि सलमान खान है, घबराओ मत.’