सलमान खान हीरो, और हीरो की हेकड़ी निकालेंगे ‘कटप्पा’, गजनी डायरेक्टर का बड़ा प्लान, अगली ईद पर हिलने वाला है BO
मुंबई. ‘सलमान खान’ (Salman khan) और ईद का खास रिश्ता रहा है. अपने फैन्स के लिए हर साल ईद पर तोहफे में फिल्म रिलीज करना और बॉक्स ऑफिस पर हिला डालना उनकी पुरानी आदत रही है. अब सलमान खान अगली ईद के जश्न की तैयरी में जुट गए हैं.
सलमान खान इस बार फिल्म ‘सिकंदर’ ( Sikandar) में हीरोगिरी करते नजर आएंगे. लेकिन इसी फिल्म में हीरो की हेकड़ी निकालने के लिए ‘बाहुबली’ (Baahubali) के ‘कटप्पा’ भी अपनी कमर कस रहे हैं. बाहुबलि में कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर ‘सत्यराज’ (Sathyaraj) नजर आने वाले हैं.
हीरो की हेकड़ी निकालेंगे सत्यराज
सत्यराज इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म को ‘आमिर खान’ (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ (ghajini) को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर ‘एआर मुरुगादास’ (ar murugadoss) भी बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठाने के लिए तैयार है. ‘सिकंदर’ फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज की जाएगी.