Entertainment
धूमधाम से मना सलमान खान का 59वां बर्थडे, सोहेल खान ने बुक की पूरी फ्लाइट, एक साथ दिखीं हेलेन और सलमा खान
मुंबई. सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर उनकी पूरी फैमिली साथ नजर आई. सलमान खान के भाई और प्रोड्यूसर-एक्टर सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक दिखाई. जिसमें एक प्लेन के अंदर खान फैमिली संग खास दोस्त यूलिया वंतूर भी नजर आईं. सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर जामनगर के लिए उड़ान भरे फैमिली और फ्रेंड्स की झलक फैंस को दिखाई. शेयर किए गए वीडियो के साथ सोहेल ने कैप्शन में लिखा,“ जन्मदिन मुबारक भाई और आयत.”
आयत सलमान खान की भांजी और अर्पिता शर्मा-आयुष शर्मा की बेटी का नाम है. सलमान खान और अयात का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है. इस प्लेन के अंदर परिवार और दोस्त गपशप करते और बच्चे गेम खेलने में व्यस्त नजर आए. वीडियो में घर के सभी लोगों के साथ करीबी दोस्त भी नजर आए. इनमें रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और यूलिया वंतूर भी शामिल थे.