Salman Khan’s brother-in-law received threat gets security for ruslaan | सलमान खान के जीजा को मिली धमकी, खौफ में जी रहा पूरा परिवार, जानें क्या है वजह

मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी
बिश्नोई गैंग (Bishnoi Gang) हाथ धोकर सलमान खान के जान के पीछे पड़े हुए हैं। इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला किया है। दरअसल, मामला ये है कि आयुष शर्मा फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ (Ruslaan) को लेकर बिजी चल रहे हैं. जल्द ही वो इस फिल्म का प्रमोशन शुरू करने वाले हैं। जब वो फिल्म के प्रमोशन में जुटेंगे तो जाहिर से बात है कि उनके आसपास भिड़भाड़ होगी। इन सब चीजों को देखते हुए पुलिस ने एक्टर और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी है।
12th फेल स्टार को MBA वाले बनाते थे फूल, एक्टर के साथ होती थी ज्यादती, इसलिए छोड़ दिया शो
बुलेटप्रूफ गाड़ी से ट्रेवल करेंगे आयुष शर्मा मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अब आयुष शर्मा किसी भी इवेंट में जाएंगे तो उनके आस-पास पुलिस तैनात रहेंगे। काम के अलावा अगर एक्टर किसी प्रमोशन के लिए बाहर जाते हैं तो उन्हें सलमान खान की बुलेटप्रूफ गाड़ी से ट्रेवल करने की हिदायत दी गई है। अर्पिता खान के पति की सिक्योरिटी के लिए पुलिस चौकन्नी हो गई है। लगातार मिल रही धमकियों की वजह से सुपरस्टार का पूरा खानदान डर के साए में जी रहा है। बिश्नोई गैंग कई साल से सलमान खान और उनके परिवार के पीछे पड़ा है। इसी वजह से सलमन खान को निजी हथियार रखने तक की इजाजत मिल चुकी है।