‘सलमान खान की कॉपी…’ करिश्मा कपूर संग कार्तिक आर्यन के डांस पर लोगों के रिएक्शन, ‘भूल भुलैया 3’ पर भी कमेंट्स
मुंबई. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल में विद्या और कार्तिक डांसिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ के मंच पर पहुंचे. इस दौरान कार्तिक और विद्या ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को एन्जॉय किया. इतना ही नहीं, दोनों ने शो के जज करिश्मा कपूर, टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ परफॉर्मेंस भी किया. कार्तिक ने करिश्मा संग कई गानों पर डांस किया, जिसमें एक सलमान खान की फिल्म का गाना भी शामिल था.
‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ के स्टेज से कार्तिक आर्यन और करिश्मा कपूर के डांस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करिश्मा और कार्तिक को फिल्म ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ के गाने ‘प्यार दिलों का मेला’ है परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. दोनों की बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिलती है. कार्तिक गाने के बीच-बीच में ‘भूल भुलैया 3’ की तड़का दिखे.