सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज, फैन ने बांटे 1.72 लाख के टिकट

Last Updated:March 30, 2025, 07:59 IST
Salman Khan Sikandar Ticket: सलमान खान-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद और गुड़ी पड़वा पर रिलीज हुई. फैन कुलदीप कासवान ने 1.72 लाख रुपये के टिकट फ्री में बांटे. फिल्म को ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है.
सलमान खान की सिकंदर रिलीज हो गई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @beingsalman)
हाइलाइट्स
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई.फैन ने 1.72 लाख रुपये के टिकट फ्री में बांटे.कुलदीप कासवान ने 800 टिकटें खरीदीं और बांटीं.
मुंबई. सलमान खान-रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड एक्शन’सिकंदर’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. ईद और गुड़ी पड़वा के मौके पर रिलीज हुई फिल्म की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान के डाई हार्ड फैन को एक को 1.72 लाख रुपये के मूवी टिकट बांटते हुए देखा गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान खान ने टिकटों को स्पोंसर किया है, तो ने इसे नकार दिया और बताया कि उन्होंने सुपरस्टार की फिल्मों का सेलिब्रेट करने के लिए पहले भी कई शहरों में ऐसा किया है. सलमान खान के इस डाई हार्ड फैन का नाम कुलदीप कसवान है, जो कि राजस्थान के रहने वाले हैं.
कुलदीप कासवान ने कहा कि अपने फेवरिट स्टार को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने 1.72 लाख रुपए के टिकट खरीदे और फ्री में बाद दिए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाईजान का जादू बड़े पर्दे पर देख सकें. उन्होंने दावा किया कि वह पहले भी कई शहरों में ऐसा करते आए हैं. उन्होंने कहा, “मैं सलमान खान के लिए कुछ न कुछ करता रहता हूं. उनके जन्मदिन पर मैंने ज़रूरतमंदों को खाना बांटा और अब मैं टिकट बां रहा हूँय मैंने करीब 1 लाख 72 हज़ार खर्च करके 800 टिकटें खरीदी हैं और मैं उन्हें सभी को बांटूंगा.”
सलमान खान के बर्थडे पर बांटे थे 6.35 लाख रुपए के बीइंग ह्युमेन के कपड़े
कुलदीप कासवान ने कुछ महीने पहले, सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर बीइंग ह्यूमन ब्रांड के कपड़े बांटे थे. इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने भाईजान के जन्मदिन पर 6.35 लाख रुपये खर्च किए थे और ज़रूरतमंदों को कपड़े बांटे थे. अपनी खरीद की मोटी रसीद दिखाते हुए, उन्होंने अपने इस कदम के बारे में भावुकता से बात की थी. उन्होंने कहा था, “हमने उन्हें गिफ्ट में दिया. कुछ अभी भी बचे हैं, और हम उन्हें अगले 2-3 दिनों के लिए अपने गृहनगर में रखेंगे.”
कुलदीप कासवान ने आगे कहा, “बीइंग ह्यूमन एक एनजीओ के रूप में हेल्थ सेक्टर और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहा है, और हमें उनका समर्थन करना चाहिए. जबकि हम अक्सर बाहर से कपड़े खरीदते हैं, मैं यह बताना चाहता हूं कि जब हम स्टोर से खरीदते हैं, तो हमारा पैसा ऐसे अच्छे कार्यों में जाता है.”
सिकंदर में सलमान खान का हाई-ऑक्टेन एक्शन अवतार
सिकंदर को ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान के हाई-ऑक्टेन एक्शन अवतार को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. इसमें रश्मिका मंदाना, प्रतीक पाटिल, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी हैं. साजिद नाडियाडवाला ने ‘सिकंदर’ को प्रोड्यूसक किया है. इससे पहले साजिद और सलमान खान ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ के लिए साथ काम किया था.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 30, 2025, 07:59 IST
homeentertainment
Sikandar Movie: सलमान खान के फैन ने 1.72 लाख रुपए में खरीदे ‘सिकंदर’ के टिकट