‘सिकंदर’ से सामने आया सलमान खान का लुक? भाईजान ने शुरू कर दी फिल्म की शूटिंग, सेट से शेयर की खास तस्वीर

नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू कर दी है. भाईजान ने इसी साल ईद के मौके पर अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था. ‘सिकंदर’ का निर्देशन साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर एआर मुरुगदास कर रहे हैं और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू होने की जानकरी फैंस को दी है.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘सिकंदर’ के सेट से एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह डायरेक्टर एआर मुरुगदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सलमान खान काफी हैंडसम लग रहे हैं. वैसे अब तक कंफर्म नही हुआ है कि सलमान खान ‘सिकंदर’ में इसी लुक में नजर आएंगे जैसे वह फोटो में दिख रहे हैं. भाईजान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सिकंदर की टीम के साथ ईद 2025 का बेसब्री से इंतजार है.’ यह मूवी अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
(फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)
हवाई एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे सलमान खानरिपोर्ट्स के मुताबिक, प्री-प्रोडक्शन का काम खत्म होने के बाद ‘सिकंदर’ फिल्म की शूटिंग 18 जून को मुंबई में शुरू हुई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम सलमान खान के साथ एक हवाई एक्शन सीक्वेंस को शूट करेगी. इस साल अप्रैल महीने में ईद के मौके पर सलमान खान ने ‘सिकंदर’ का ऐलान अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान देखो और अगली ईद सिकंदर से आकर मिलो. सभी को ईद मुबारक.’
रश्मिका मंदाना बनेंगी सलमान खान की हीरोइनसलमान खान की ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी. दोनों सितारों की साथ में यह पहली फिल्म है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये साफ है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ धांसू एक्शन फिल्म होने वाली है.
हिट है साजिद और सलमान की जोड़ी‘सिकंदर’ सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने ‘किक’ फिल्म में काम किया था, जो साल 2014 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर साजिद ही थे. मूवी में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी नजर आई थी. इसके अलावा रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म का हिस्सा थे.
आमिर खान संग ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं एआर मुरुगदासबता दें कि सलमान खान से पहले एआर मुरुगदास ने आमिर खान को लेकर ‘गजनी’ फिल्म बनाई थी. साल 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी थी.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Sajid Nadiadwala, Salman khan
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 13:58 IST