न गद्देदार मेकअप और न ही भड़कीली ड्रेस, खास तरह की एक्ट्रेस बनना चाहती हैं सलमान खान की भांजी, खुद किया खुलासा
मुंबई. सलमान खान को बॉलीवुड का भाईजान कहा जाता है. ये नाम उन्हें दूसरे लोगों ने ही प्यार से दिया है. इसकी पीछे की वजह ये है कि सलमान खान अक्सर लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. सलमान खान ने बॉलीवुड को कैटरीना कैफ जैसे कई बड़े सितारे भी दिए हैं. अब सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. न गद्देदार मेकअप और न ही भड़कीली ड्रेस पसंद करने वाली एक्ट्रेस अलीजेह अलग तरह की हीरोइन बनना चाहती हैं. सलमान खान ने इसको लेकर खुद दिलचस्प बातें शेयर की हैं. सलमान खान बिना किसी शक देश के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. दुनिया भर में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
नेशन ऑफ स्टार के रूप में जाने जानें वाले सलमान खान अपने दोस्तों और परिवार का सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं. अपने परिवार के लिए उनका प्यार बेमिसाल है और उन्होंने इसे कई बार कर के भी दिखाया है. सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की पहली फिल्म ‘फर्रे’ उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स के तहत रिलीज हुई है. हाल ही में सलमान खान और अलीज़ा अग्निहोत्री को एक लीडिंग मैगजीन के फ्रंट कवर पर देखा गया. सुपरस्टार ने अलीज़ेह के सपनों को लेकर अपने विचार जाहिर किए हैं और बताया है कि कब उन्हें पता चला अलीज़ेह के सपनों के बारे में.
सलमान खान ने खुद शेयर की जानकारी
उसी के बारे में बात करते हुए सलमान खान कहते हैं कि अलीजेह अपने ड्रेसेज के मामले में बेहद सिंपल है और वह ज्यादा मेकअप नहीं करती. इसलिए मुझे नहीं लगता था कि वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है. लेकिन पढ़ाई के बाद उसे एहसास हुआ कि वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है. मुझे सबसे आखिरी में पता चला!
हालांकि मुझे कहना होगा कि उसने खुद से बहुत मेहनत की है. सलमान खान की बातों से साफ पता चलता है कि उन्हें अलीज़ेह अग्निहोत्री पर कितना गर्व है. उनके मामा होने के नाते, उन्होंने उन्हें वह सारा मार्गदर्शन और अवसर दिया जिसकी उन्हें जरूरत थी. इस बीच, सलमान खान अगली ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ सभी को एंटरटेन करके वाले हैं.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:40 IST