मदर्स डे पर सलमान खान का खास मैसेज, मां सलमा और हेलन संग शेयर की PHOTO, लिखा- ‘थैंक यू डैड…’

Last Updated:May 11, 2025, 19:07 IST
फिल्मी सितारों ने मदर्स डे पर अपनी मांओं को खास अंदाज में याद किया. सलमान खान भी भला कैसे पीछे रहते. उन्होंने मदर्स डे पर अपनी मां सलमा खान और हेलेन का आभार जताते हुए खूबसूरत मैसेज लिखा. उन्होंने बधाई देते हुए …और पढ़ें
सलमान खान घर के सबसे बड़े बेटे हैं. (फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)
हाइलाइट्स
सलमान खान ने मदर्स डे पर मां सलमा और हेलेन संग फोटो शेयर की.सलमान ने लिखा, ‘थैंक यू डैड, मुझे बेहतरीन माएं देने के लिए.’संजय दत्त ने भी अपनी दिवंगत मां नरगिस को याद किया.
नई दिल्ली: सलमान खान सच में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है. बड़े पर्दे पर राज करने के साथ-साथ सलमान एक फैमिली मैन भी हैं, जो अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें ये जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. यह बात मदर्स डे पर साफ नजर आई, जब सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान और हेलेन को मदर्स डे की बधाई देते हुए एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया.
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सलमा खान और हेलेन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. बधाई देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘थैंक यू डैड, मुझे दुनिया की सबसे बेहतरीन माएं देने के लिए. मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे!’
(फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)
परिवार के बेहद करीब हैं सलमान खानसलमान खान की बातों से साफ जाहिर है कि वे अपनी माओं से कितना गहरा लगाव रखते हैं. वे दोनों के बेहद करीब हैं और उन्हें दिल से प्यार करते हैं. सच में उनका दिल सोने का है, जो सिर्फ अपने परिवार ही नहीं, बल्कि अपने फैंस पर भी खूब प्यार बरसाता है. वैसे तो सलमान खान ने हमेशा बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वो बड़े पर्दे पर अगली बार क्या लेकर आने वाले हैं.
मां को याद कर इमोशनल हुए संजय दत्तसलमान खान के अलावा संजय दत्त, राजकुमार राव जैसे सितारों ने अपनी मां को याद किया. उन्होंने अपनी दिवंगत मां नरगिस के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि वे अपनी मां को हर दिन मिस करते हैं. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी मदर्स डे मां, मैं तुम्हें हर दिन याद करता हूं और तुमसे बहुत प्यार करता हूं.’
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomeentertainment
मदर्स डे पर सलमान खान का खास मैसेज, मां सलमा और हेलन संग शेयर की PHOTO