7 दिन में ही लडखड़ाई सलमान की ‘सिकंदर’, बस इतनी हुई कमाई, बजट निकालना मुश्किल!

Last Updated:April 06, 2025, 11:05 IST
Sikandar Box Office Collection Day 7: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को मिक्स रिव्यूज मिले हैं और इसका कलेक्शन उम्मीद से कम रहा है. 200 करोड़ रुपए में बनी इस मेगाबजट फिल्म के लिए लागत निकालना भी भारी पड़ रहा है. फ…और पढ़ें
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nadiadwalagrandson)
हाइलाइट्स
सलमान खान की ‘सिकंदर’ को मिक्स रिव्यूज मिले हैं.’सिकंदर’ ने पहले हफ्ते में 97.50 करोड़ कमाए.ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ ने 178.16 करोड़ कमाए.
मुंबई. सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. सिकंदर ने ओपनिंग कलेक्शन भी ट्रेड एनालिस्ट और मेकर्स के मुताबिक नहीं हुआ. सिकंदर ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में किया था. दूसरे दिन 29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, लेकिन तीसरे दिन से ही इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने भारत में पहले हफ्ते में 90.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. लेकिन छठे और सातवें दिन इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और रविवार को 3.75 करोड़ रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर ने भारत में 97.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, सिकंदर के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि सिकंदर ने दुनियाभर में 178.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nadiadwalagrandson)
200 करोड़ रुपए है ‘सिकंदर’ का बजट
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने डेटा शेयर किए हैं, उसके मुताबिक ‘सिकंदर’ ने छठे दिन भारत में 5.38 करोड़ रुपये और विदेशों में 3 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसकी वजह से फिल्म का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 178.16 करोड़ रुपए का हो गया है. फिल्म 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन कब तक कर पाती है, यह आज यानी दूसरे रविवार के कलेक्शन से पता चलेगा.
सलमान खान की सिकंदर को ‘एल2 एम्पुरान’ से मिल रही टक्कर
वीकेंड होने के बावजूद भी सिकंदर को कुछ ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई है. रिकॉर्डतोड़ स्क्रींस पर रिलीज हुई फिल्म को एक्स्ट्रा शो भी मिले थे, लेकिन मेकर्स को कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिलता नहीं दिख रहा है. सिकंदर को भारतीय बॉक्स ऑफिस एल2 एम्पुरान से टक्कर मिल रही है, जिसने मलयाली फिल्म में इंडस्ट्री में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अबतक 240 करोड़ रुपए का कलेक्शन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 06, 2025, 11:05 IST
homeentertainment
7 दिन में ही लडखड़ाई सलमान की ‘सिकंदर’, बस इतनी हुई कमाई, बजट निकालना मुश्किल!