Rajasthan
The villagers protested | ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- आंदोलन रहेगा जारी, नहीं हटेंगे पीछे
जयपुरPublished: Apr 22, 2023 10:59:16 pm
खोह नागोरियान स्थित कुन्दनपुरा में ग्रामीण अनशन पर बैठे है।
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- आंदोलन रहेगा जारी, नहीं हटेंगे पीछे
जयपुर। खोह नागोरियान स्थित कुन्दनपुरा में ग्रामीण अनशन पर बैठे है। लोगों का कहना है कि कुन्दनपुरा गांव को आवप्ति से मुक्त कराने के लिए और गंगा मार्ग दौ सो फीट में आ रहे मकानों के टूटते-फुटने का मुआवजा दिलवाने सहित जमीन के बदले जमीन मुफ्त में देने के लिए आवासन मंडल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।