‘सलवरवा लाले लाल…’ होली से पहले ही तहलका मचाने लगा पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना, देखें VIDEO

Last Updated:March 03, 2025, 15:23 IST
Pawan Singh New Holi Bhojpuri Song: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह का एक गाना रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर छा चुका है. यह भोजपुरी होली सॉन्ग है, जिसके बोल हैं ‘सलवरवा लाले लाल’.
अब तक 41 लाख आ चुके हैं वीडियो पर व्यूज. (वीडियो ग्रैब यूट्यूब)
हाइलाइट्स
पवन सिंह का नया होली गाना ‘सलवरवा लाले लाल’ वायरल हो गया.गाने को 3 दिन में 41 लाख से ज्यादा बार देखा गया.वीडियो पर 1.68 लाख लाइक्स और 17 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिले.
नई दिल्ली. जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है, भोजपुरी में नए गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी क्रम में अब भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह का एक नया होली भोजपुरी सॉन्ग रिलीज किया गया है. भोजपुरी गाना ‘सलवरवा लाले लाल’ 28 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी.
इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को यूजर्स का भरपूर प्यार मिला दिख रहा है. लोगों को पवन सिंह का यह होली सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है और यही वजह है कि महज 3 दिन के अंदर इस वीडियो को 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. बता दें, वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर पवन सिंह तारीफ कर रहे हैं. अब तक वीडियो पर 17 हजार से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं. वहीं, इस वीडियो को यूट्यूब पर 1 लाख 68 हजार लाइक भी मिले हैं, जबकि डिस्लाइक एक भी नहीं है.
बता दें, पवन सिंह पिछले 28 सालों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने भोजपुरी में पहले एक सिंगर के रूप में एंट्री मारी थी, फिर देखते ही देखते उन्होंने एक्टिंग में भी अपना करियर बनाया और दोनों में वह सफल साबित हुए. आज के समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी दमदार आवाज और शानदार अभिनय से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. दर्शक उनके नए गानों और नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
भोजपुरी के साथ-साथ अब पवन सिंह के नाम का डंका बॉलीवुड में भी बजने लगा है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री 2’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में अपनी आवाज से तलहका मचा दिया था. अपने प्रशंसकों द्वारा पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को प्रतिज्ञा (2008), सत्या (2017), क्रैक फाइटर (2019), राजा (2019), शेर सिंह (2019), मेरा भारत महान (2022), हर हर गंगे (2023) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 03, 2025, 15:23 IST
homeentertainment
सलवरवा लाले लाल.. होली से पहले ही तहलका मचाने लगा पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना