Entertainment
Sam Bahadur song Badhte Chalo will be played during India-New Zealand | India-New Zealand सेमीफाइनल के दौरान बजेगा ‘सैम बहादुर’ का गाना, इस गीत का इतिहास जानकर हो जाएंगे हैरान

मुंबईPublished: Nov 15, 2023 12:42:14 pm
India-New Zealand Semi-Final: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का पहला गाना ‘बढ़ते चलो’ को आज भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट सेमीफाइनल मैच के दौरान बजाया जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के दौरान बजाया जाएगा ‘सैम बहादुर’ का गाना ‘बढ़ते चलो’
India-New Zealand Semi-Final: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के पहले ट्रैक ‘बढ़ते चलो’ को भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट सेमीफाइनल मैच के दौरान बजाया जाएगा। गाने में इस्तेमाल किए गए कुछ युद्ध-घोषों में मद्रास रेजिमेंट, मराठा रेजिमेंट, सिख रेजिमेंट, जम्मू और कश्मीर राइफल्स, राजपूताना राइफल्स, राजपूत रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स, बिहार रेजिमेंट और कुमाऊं रेजिमेंट के आदर्श वाक्य शामिल हैं।