Sam Curran Misses Century: तय था शतक फिर बिना शॉट खेले ही आउट, 88 रन पर बच्चों की तरह निपटे सैम करन

Last Updated:April 30, 2025, 22:57 IST
Sam Curran ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 88 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन शतक से 12 रन दूर रह गए. युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स को 190 रन पर समेट दिया.
सैम करन ने खेली 88 रन की धांसू पारी
हाइलाइट्स
सैम करन ने खेली 88 रन की शानदार पारीशतक से 12 रन पहले आउट हुए सैम करनठोकी CSK के लिए सीजन की पहली फिफ्टी
नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर सैम करन अपने आईपीएल शतक से 12 रन दूर रह गए. चेपॉक स्टेडियम में 30 अप्रैल की रात पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 47 गेंद में 88 रन की पारी खेली. इस दौरान बाएं हाथ के बैटर ने नौ चौके और चार छक्के उड़ाए. सैम करन को मार्को यानसेन ने 17.4 ओवर में आउट किया. ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी मार्को यानसेन की बाउंसर के नीचे झुकने की कोशिश करते हुए गेंद पर बल्ला छुआ बैठे. इस तरह एक बेहतरीन पारी का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हुआ.
एक ओवर में कूटे 26 रनसैम करन का ये इस सीजन का पहला अर्धशतक था. तीसरे नंबर पर उतरे करन की पारी तब आई, जब चेन्नई चौथे ओवर में सिर्फ 22 रन पर अपने दोनों ओपनर गंवा चुकी थी. यहां से सैम करन ने मोर्चा संभाला और 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. फिफ्टी लगाने के बाद तो वह गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. 16वें ओवर में उन्होंने सूर्यांश शेगडे के एक ओवर में दो लगातार छक्के और दो लगातार चौके के साथ कुल 26 रन बटोरे. 16वें ओवर तक सीएसके ने लगभग नौ रन प्रति ओवर की दर से अच्छा प्रदर्शन किया.
युजवेंद्र चहल ने IPL में ली दूसरी हैट्रिक, धोनी समेत एक ओवर में झटके कुल चार विकेट
2.40 करोड़ रुपये में खरीदा थासीएसके ने सैम करन को मेगा ऑक्शन में दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि 26 साल के इंग्लिश ऑलराउंडर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2019 में पंजाब किंग्स के साथ ही की थी. सीएसके के लिए पारी की शुरुआत एक बार फिर धीमी हुई, जिसमें उनके सलामी बल्लेबाज शेख रशीद (11) और आयुष म्हात्रे (7) बड़ी पारी खेले बिना आउट हो गए. सैम करन के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन का योगदान दिया. करन ने ब्रेविस के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की मजबूत साझेदारी निभाई. एक वक्त 200 के पार जाती दिख रही चेन्नई की टीम अंत में 190 रन पर ही सिमट गई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 22:57 IST
homecricket
तय था शतक फिर बिना शॉट खेले ही आउट, 88 रन पर बच्चों की तरह निपटे सैम करन