Rajasthan
Now there are 13 government colleges in Jaipur…the building of only | जयपुर में अब 13 सरकारी कॉलेज…सिर्फ एक का भवन तैयार, बाकी स्कूल से ही चलेंगे
जयपुरPublished: Apr 23, 2023 11:18:05 pm
उच्च शिक्षा : कॉलेजों को प्रोफेसर के साथ भवन भी मिले, किसी को जमीन नहीं तो किसी का निर्माण अधूरा
सरकार ने हाल ही कॉलेजों को नए प्रोफेसर दिए हैं। सरकार दावा कर रही है कि इससे उच्च शिक्षा सुधरेगी। लेकिन कॉलेजों को प्रोफेसर ही नहीं, भवन भी चाहिए। राजधानी में 13 कॉलेज हो गए हैं। इनमें से एक भी कॉलेज के पास खुद का भवन नहीं है। सभी कॉलेज स्कूलों में संचालित किए जा रहे हैँ।
नौ कॉलेज पिछले सालों से चल रहेे हैं और चार कॉलेज नए सत्र से शुरू हो रहे हैं। इन कॉलेजों में करीब पांच हजार छात्र अध्ययनरत हैं। नए सत्र से सिर्फ एक ब्रम्हपुरी कॉलेज नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। करीब 65 करोड़ की राशि से जयपुर के कॉलेजों का भवन बनेंगे।