पति राज निदिमोरु संग पुर्तगाल में हनीमून मना रहीं सामंथा, उठा रहीं खूबसूरत नजारों-फूड का लुत्फ, शेयर की फोटोज

Last Updated:December 30, 2025, 23:26 IST
सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि फिल्ममेकर राज निदिमोरु संग सात फेरे लिए. इन तस्वीरों को देख फैंस हैरान हुए. कपल ने शादी को काफी सीक्रेट रखा था. हालांकि, फैंस ने कपल को बधाई दी. सामंथा और राज शादी के बाद हनीमून मनाने गए हैं. दोनों पुर्तगाल में हैं. सामंथा ने अपने हनीमूम वेकेशन की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों पुर्तगाल के खूबसूरत शहर लिस्बन की गलियों में न्यूली वेडिंग लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. सामंथा ने अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह पति राज निदिमोरु के साथ छुट्टियां मनाते नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने फैंस को अपनी रोमांटिक और सुकून भरी छुट्टियों की झलक दिखाई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)

सामंथा ने लिस्बन से कुछ खूबसूरत झलकियां साझा की हैं, जहां वह ऐतिहासिक जगहों की सैर कर रही हैं, स्वीट्स का स्वाद ले रही हैं. सामंथा की पोस्ट में लिस्बन के पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस से लेकर स्वादिष्ट खाने तक सब कुछ देखने को मिला. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)

तस्वीरों में कपल लिस्बन के ऐतिहासिक स्थलों की सैर करता, लोकल डिशेज का मजा लेता और शहर के खूबसूरत नजारों का आनंद उठाता नजर आ रहा है. अपनी पुर्तगाल यात्रा के दौरान सामंथा और राज ने कई मशहूर जगहों की सैर की, जिनमें फातिमा के सैंक्चुअरी में स्थित अवर लेडी ऑफ द रोजरी बेसिलिका, पैड्राओ डॉस डिस्कोब्रिमेंटोस (मॉन्युमेंट टू द डिस्कवरीज) और आर्को दा रुआ अगस्टा शामिल हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)
Add as Preferred Source on Google

एक तस्वीर में राज बड़े चॉकलेट डोनट को देखते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में सामंथा शहर के नजारों को चुपचाप निहारती दिख रही हैं. यह फोटो कारसेल कुछ स्वादिष्ट डेजर्ट्स की प्लेट और गुलाबी बीनी में मुस्कुराती सामंथा की कैंडिड तस्वीरें भी दिखाती है. उन्होंने तस्वीरों वाली पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “दिसंबर ऐसे ही बीतता है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)

फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार और तारीफों की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, “क्या क्यूट हैं,” तो दूसरे ने लिखा, “आखिरकार वह खुश हैं और उनकी आत्मा को सुकून मिला.” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और फैंस ने सामंथा को खुश देखकर अपनी खुशी जाहिर की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)

सामंथा और राज निदिमोरु ने 1 दिसंबर को बेहद निजी समारोह में शादी की, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया. सामंथा और राज निदिमोरु की शादी की फोटोज सामने आते ही फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)

एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन, निमरत कौर और डिंपल हयाती समेत कई सेलेब्स ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन 2024 की शुरुआत से ही दोनों को कई बार साथ देखा गया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)

प्रोफेशनली भी सामंथा और राज ने साथ में प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में काम किया है, जिसमें सामंथा लीड रोल में और राज डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे. यह दोनों की दूसरी शादी है. सामंथा की पहली शादी एक्टर नागा चैतन्य से 2017 से 2021 तक चली थी, जबकि राज की पहली पत्नी श्यामली डे थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 30, 2025, 23:26 IST
homeentertainment
PHOTOS: पति राज संग हनीमून मना रहीं सामंथा, उठा रहीं खूबसूरत नजारों का लुत्फ



