Entertainment
तलाक के बाद झेला मायोसिटिस का दर्द, सामंथा रुथ ने तोड़ी चुप्पी, कहा-आग से…
Samantha Ruth Prabhu on Life After Divorce From Naga Chaitanya: सिक्के के दो पहलू की तरह, जीवन के भी दो पहलू होते हैं. कहते हैं सुख के बाद दुख और दुख के बाद सुख आता ही है. साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने 37 साल के छोटे से जीवन में काफी उथल पुथल देखी हैं. गुजरे तीन साल उनके जीवन के सबसे कठिन रहे. पहले नागा चैतन्य संग तलाक और फिर मायोसिटिस की जंग उन्होंने लड़ी. हाल उन्होंने इस बारे में बात की.