Entertainment
सामंथा रुथ प्रभु ने कर दिया कंफर्म, प्यार में हैं एक्ट्रेस! बोलीं- 'नई शुरुआत'

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Relationship: समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के बाद से दोनों की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही. नागा ने जहां एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर अपनी न शुरुआत कर ली है. वहीं, समांथा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद उनके लव अफेयर की चर्चाएं फिर शुरु हो गईं.