Entertainment

स्कूल टॉपर थीं सामंथा रुथ प्रभु, पति इंजीनियर से बने डायरेक्टर, अब वायरल हो रही शादी की फोटो

Last Updated:December 01, 2025, 15:30 IST

Samantha Ruth Prabhu Marries Raj Nidimoru: दक्षिण भारतीय फिल्मों से भारतीय वेब सीरीज में पहचान बनाने वाली सामंथा रुथ प्रभु अपनी अदायगी के साथ ही पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती हैं. 01 दिसंबर 2025 को उन्होंने मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी की है.स्कूल टॉपर थीं सामंथा, पति इंजीनियर से बने डायरेक्टर, वायरल हुई शादी की फोटोSamantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु स्कूल टॉपर थीं

नई दिल्ली (Samantha Ruth Prabhu Marries Raj Nidimoru). साउथ सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और मशहूर फिल्ममेकर राज निदिमोरु की शादी की खबर ने उनके फैंस को खुशी से झूमने का मौका दे दिया है. सोशल मीडिया पर इस चर्चित कपल की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इनकी शादी ने अभिनय और निर्देशन की दुनिया के 2 ध्रुवों को साथ ला दिया है. सामंथा रुथ प्रभु की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है. इसके साथ ही उनकी पढ़ाई-लिखाई की चर्चा भी की जाती है.

सामंथा रुथ प्रभु ने ‘द फैमिली मैन 2’ वेब सीरीज में राज निदिमोरु के साथ काम किया था और अब यह साझेदारी जीवनभर के बंधन में बदल गई है. मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली सामंथा ने बीकॉम की डिग्री ली, जबकि उनके पति राज निदिमोरु ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म मेकिंग का जुनून अपनाया. इन दोनों बुद्धिजीवियों ने अपनी-अपनी इंडस्ट्री के टॉप पर जगह बनाई है. इनका मिलन सिर्फ 2 कलाकारों का नहीं, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति और अपने दम पर करियर बनाने वाले 2 सफल लोगों के सफर का जश्न है.

Samantha Ruth Prabhu Education: कॉमर्स की छात्रा से बनीं सिनेमा की आइकॉन

सामंथा रुथ प्रभु की शैक्षिक पृष्ठभूमि उनके मजबूत इरादों और बुद्धिमत्ता का प्रमाण है. सामंथा हमेशा से एक मेधावी छात्रा रही हैं. उन्होंने चेन्नई के होली एंजल्स स्कूल में पढ़ाई की और 10वीं कक्षा में स्कूल टॉपर रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए थे. इसके बाद उन्होंने चेन्नई के प्रतिष्ठित स्टेला मैरिस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की. वित्तीय कठिनाइयों के कारण उन्हें उच्च शिक्षा बीच में छोड़कर मॉडलिंग और अभिनय में कदम रखना पड़ा. अब वह पैन इंडिया सुपरस्टार बन चुकी हैं.

Raj Nidimoru Education: इंजीनियरिंग से मास्टर फिल्ममेकर

राज निदिमोरु का करियर ग्राफ देखकर शिक्षा के साथ जुनून को अपनाने की सीख ली जा सकती है. राज निदिमोरु ने एसवीयू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी. बीटेक की डिग्री और सफल टेक करियर में काम करने के बाद उन्होंने अपना जुनून यानी कहानी कहना चुना. वह फिल्म मेकिंग टीम ‘राज एंड डीके’ का हिस्सा हैं. इस जोड़ी ने अपनी अनूठी और यथार्थवादी कहानियों से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्रांति ला दी है. इन्हें ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’ और ‘सिटाडेल’ जैसी वेबसीरीज के लिए जाना जाता है.

About the AuthorDeepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi…और पढ़ें

First Published :

December 01, 2025, 15:30 IST

homecareer

स्कूल टॉपर थीं सामंथा, पति इंजीनियर से बने डायरेक्टर, वायरल हुई शादी की फोटो

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj