शाहरुख-विक्की के ‘ऊ अंटवा’ डांस पर सामंथा रूथ प्रभु का आया रिएक्शन- ‘कभी सोचा नहीं था कि…’
नई दिल्ली: शाहरुख खान और विक्की कौशल ने आईफा 2024 में गाने ‘ऊ अंटवा’ पर मजेदार परफॉर्मेंस दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करते वक्त फिल्म स्टार ‘पुष्पा’ पर चर्चा कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने गाने ‘ऊ अंटवा’ पर डांस करने का फैसला किया. डांस का मजेदार वीडियो वायरल हो गया है, जिसने सामंथा का भी ध्यान खींचा है. विक्की कौशल और शाहरुख खान को ‘ऊ अंटवा’ पर डांस करते देखकर सामंथा हंस पड़ीं. एक्ट्रेस ने ‘पुष्पा: द राइज’ गाने के मूल वर्जन में परफॉर्म किया था.
सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोनों सितारों के डांस का वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने कभी दस लाख सालों में ऐसा होने की कल्पना नहीं की थी.’ विक्की और शाहरुख ने अभी तक उनकी पोस्ट पर रिएक्ट नहीं किया है. गाने ‘ऊ अंटवा’ पर डांस करने के अलावा शाहरुख ने संदीप रेड्डी वांगा से भी बात की. उन्होंने डायरेक्टर से ‘पुष्पा’ जैसी फिल्म बनाने को कहा. यकीनन, शाहरुख खान को उस अवतार में देखना दिलचस्प होगा.
(फोटो साभार: Instagram@samantharuthprabhuoffl)
शाहरुख खान ने ‘तौबा-तौबा’ पर किया हुक स्टेपशाहरुख और विक्की ने कुछ और गानों पर डांस डांस किया था. शाहरुख ने विक्की से ‘तौबा-तौबा’ का हुकस्टेप भी सीखा. इस कपल के साथ करण जौहर भी शामिल हुए, जिन्होंने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर परफॉर्म किया. सामंथा ने IIFA 2024 में भी यादगार पल बिताए. उन्हें इवेंट में ‘वुमन ऑफ द ईयर इन इंडियन सिनेमा’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हरे गाउन में सजी-धजी एक्ट्रेस ने अवॉर्ड स्वीकार करके अपना आभार जताया.
‘सिटाडेल: हनी बनी’ के प्रचार में व्यस्त हैं सामंथा रुथ प्रभुसामंथा अपनी अगली सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के प्रचार में व्यस्त हैं. वे प्रीमियर के लिए टीम के साथ लंदन में थीं. उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुईं, जिन्होंने मूल सीरीज में एक्ट किया है. ‘सिटाडेल हनी बन्नी’ 2023 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की ‘सिटाडेल’ का इंडियन वर्जन है. सीरीज में साकिब सलीम और सिकंदर खेर सपोर्टिंग रोल में हैं.
Tags: Actor Shahrukh Khan, Samantha akkineni, Shah rukh khan, Shahrukh khan, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 16:35 IST