Sambhar Lake Festival Will Developed Like Kutch Rann Utsav | Sambhar Lake Festival 2024: कच्छ रण उत्सव की तर्ज पर विकसित होगा सांभर उत्सव-दिया कुमारी

जयपुरPublished: Jan 26, 2024 04:47:52 pm
उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर लेक क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और जिन्हें विकसित करके यहां पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सकता है । उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सांभर लेक में आयोजित तीन दिवसीय सांभर उत्सव के शुभारंभ के दौरान यह बात कही।
उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर लेक क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और जिन्हें विकसित करके यहां पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सकता है । उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सांभर लेक में आयोजित तीन दिवसीय सांभर उत्सव के शुभारंभ के दौरान यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां कि सभी संभावनाओं पर तत्काल काम शुरू करें और सांभर उत्सव को कच्छ के रन फेस्टिवल की तर्ज पर विकसित करे।