Agriculture News : किसानों की अनोखी मिसाल… समस्या को बनाया वरदान, किया ऐसा, डूबे खेतों में लहराई हरी-भरी फसल!

Last Updated:October 29, 2025, 22:24 IST
Agriculture Tips And Tricks: पांचना बांध से छोड़े पानी से भरतपुर के खेतों में जलभराव हुआ, किसानों ने धान की खेती कर नुकसान को अवसर में बदला, अब हरी-भरी फसल से अच्छी आमदनी की उम्मीद है.
भरतपुर करौली जिले के पांचना बांध से छोड़े गए पानी का असर इस बार भरतपुर जिले के कई ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला. पानी छोड़े जाने के बाद बड़ी संख्या में खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई. शुरुआती दिनों में यह पानी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया क्योंकि तैयार खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई.

कई किसानों को लगा कि अब इस सीजन की मेहनत पूरी तरह बेकार चली गई. लेकिन कुछ किसानों ने हालातों से हार मानने के बजाय अपनी सूझबूझ से नुकसान को अवसर में बदल दिया. इन किसानों ने खेतों में जमा पानी को बेकार जाने नहीं दिया. उन्होंने सोचा कि जब खेतों में इतना पानी भरा ही है.

तो क्यों न इसमें धान की फसल उगाई जाए. इसके बाद किसानों ने तुरंत खेतों की तैयारी कर धान की बुआई शुरू कर दी. कुछ ही हफ्तों में इस निर्णय अच्छा हुआ जिन खेतों में पहले नुकसान का अंदेशा था. वहां अब हरी-भरी धान की फसलें लहराने लगी हैं. किसानों की यह पहल अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

जहां अन्य किसान अपनी फसल के नुकसान से निराश थे वहीं इन नवाचारी किसानों ने नई उम्मीद की राह दिखा दी है. यह प्रयोग अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है. जिससे जलभराव वाले क्षेत्रों में भी कृषि उत्पादन संभव हो सके. किसानों का कहना है कि धान की फसल ने उन्हें नई उम्मीद दी है. अब उन्हें इस फसल से अच्छी आमदनी की उम्मीद है.

जिससे पहले हुए नुकसान की भरपाई संभव हो जाएगी. भरतपुर के ग्रामीण इलाकों में इस तरह के नवाचार से न केवल किसानों की सोच में बदलाव आ रहा है. बल्कि यह दिखा रहा है कि कठिन परिस्थितियों में भी समझदारी और मेहनत से मुनाफे के नए रास्ते खोले जा सकते हैं. यह उदाहरण इस बात का प्रतीक है कि अगर किसान परिस्थिति के अनुसार खेती के तरीके अपनाएं तो प्रकृति की चुनौती भी अवसर में बदली जा सकती है.

भरतपुर के किसानों की यह पहल अब क्षेत्र में संकट में समाधान का नया मॉडल बनकर सामने आई है. भरतपुर में जहां खेत में पानी भरा था अब वहां पर किसानों की धान की खेती की पैदावार हो रही है. जो कि उन्हें अच्छा खासा मुनाफा देगी.
First Published :
October 29, 2025, 22:24 IST
homeagriculture
किसानों की अनोखी मिसाल… समस्या को बनाया वरदान, डूबे खेतों में लहराई फसल!



