Sambit Patra frontal attack on Priyanka Gandhi in connection with Alwar Rape Case Unnao Vs Yahan Na Aao

नई दिल्ली/अलवर. अलवर में 16 साल की मूकबधिर किशोरी से निर्भया जैसी दरिंगदगी के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस 64 घंटे बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अहम सुराग मिलने का दावा जरूर किया है. पीड़िता की अभी हालत नाजुक बनी हुई है. इधर, अलवर DM ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा है कि जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक यह कहना मुश्किल है कि नाबालिग से रेप या गैंगरेप हुआ है या नहीं. कुछ भी कहना मुश्किल है जबकि एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया था कि मामला यौन उत्पीड़न का है. डीएम ने कहा कि अभी तक रेप के संबंध मे कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं. वहीं इस मामले ने बीजेपी ने गहलोत सरकार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को घेरना शुरू कर दिया है. राजस्थान बीजेपी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने एक ट्वीट में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राजस्थान में कांग्रेस का राज है और लड़कियों, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का झूठा नारा इनके लिए चुनावी क्षेत्र का ड्रामा है.कल राज्यसभा सांसद @DrKirodilalBJP व अन्य भाजपा नेताओं को हिरासत में लेना बताता है कि आपकी सरकार हमेशा की तरह अपराधियों के साथ है.”
शेखावत ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मैने बिटिया (पीड़िता) के परिजनों से फोन पर बात की है. उन्हें हर तरह की सहायता का वचन दिया है. राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्तिथि चिंताजनक है. हम दुष्कर्मियों और सरकारी दमन से मिलकर लड़ेंगे.”
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मसले पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को घेरते हुए कहा, “अलवर में जो रेप की घटना हुई है, उसको मीडिया ने प्रमुख रूप से दिखाया है. एक मूकबधिर लड़की के साथ जघन्य अपराध हुआ है. कुछ अपराधी आते हैं और दिव्यांग को खून से लथपथ छोड़ जाते हैं. आज राजस्थान की वो निर्भया आईसीयू में अपने जीवन से लड़ रही है. लेकिन ये किस तरह की राजनीति है कि प्रियंका गांधी रणथम्भौर में उसी दिन अपने जन्मदिन के लिए मौजूद हैं. जब बीजेपी के लोग उनसे मिलने गये तो मिलने नहीं दिया गया. प्रियंका वाड्रा जन्मदिन मनाने में व्यस्त थीं.”
पात्रा ने आगे कहा, “क्या प्रियंका गांधी पीड़िता से मिलने गई थीं? आप यूपी में कहती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं लेकिन राजस्थान में लड़की हूं तो लड़ना मना है क्योंकि ये राजस्थान है और यहां कांग्रेस की सरकार है. प्रियंका जी अगर आप केवल कांग्रेसी हैं और केवल राजनीति कर सकती हैं
तो महिलाओं को आगे बढ़ाकर अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करना अक्षम्य है. आप उन्नाव में राजनीति करेंगे ठीक हैं लेकिन क्या राहुल जी आप अलवर जायेंगे?
राजस्थान की मंत्री ममता भूपेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पात्रा ने कहा, ‘तिलक को रेप के साथ जोड़ना कहां की राजनीति है. ममता जी को और अशोक गहलोत जी को इसपर माफ़ी मांगनी चाहिए.”
आपके शहर से (अलवर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Rajasthan news