3 फिल्मों में सुनाई दी एक जैसी सुरीली धुन, दो गाने हुए हिट, दो फिल्में हुई सुपरहिट, तीसरी निकली डिजास्टर – jeetendra mawaali movie song Ui Amma Ui Amma tune copied in three movies the dirty picture do ankhen barah haath two became superhit one disaster

Last Updated:January 01, 2026, 18:48 IST
Same Song in 3 Bollywood Movies : कई बार कोई धुन इतनी कर्णप्रिय होती है कि उस पर बना गाना मन को झूमने पर मजबूर कर देता है. 90 के दशक में नदीम-श्रवण और आनंद-मिलिंद का म्यूजिक रूह में उतर जाता था. गाने सुनते ही बोल याद हो जाते थे. हर संगीतकार की कोशिश होती है कि वो सुपरहिट म्यूजिक तैयार करे. वैसे तो बॉलीवुड की हर फिल्म का म्यूजिक-टाइटल अलग होता है फिर भी कई बार हमें एक जैसी ट्यून और उस पर बने गाने को सुनने को मिल जाते हैं. 28 के अंतराल में तीन बार एक ही धुन तीन अलग-अलग फिल्मों में सुनाई दी. दिलचस्प बात यह है कि दो फिल्में सुपरहिट रहीं, जबकि एक फिल्म फ्लॉप हो गई. ये तीनों फिल्में कौन सी थीं और वो गाना कौन सा था, आइये जानते हैं.
1983 में जीतेंद्र-जयाप्रदा और श्री देवी की ‘मवाली’ नाम से एक फिल्म आई थी. यह 1980 में आई एक तमिल फिल्म का रीमेक थी. स्टोरी एम. बलइया, स्क्रीनप्ले परुचुरी ब्रदर्स और डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. फिल्म का डायरेक्शन के. बपइया ने किय था. प्रोड्यूसर जी. हनुमंत राव थे. म्यूजिक बप्पी लाहिरी का था. फिल्म का प्रोडक्शन पद्मालय स्टूडियोज के बैनर तले किया गया था. पद्मालय स्टूडियोज ने टक्कर, मेरी आवास सुनो, हिम्मतवाला, जस्टिस चौधरी जैसी फिल्में हिंदी में बनाई हैं.

‘मवाली’ फिल्म का एक गाना बहुत फेमस हुआ था जिसके बोल थे : उई अम्मा उई अम्मा, मुश्किल ये क्या हो गई. तेरे बदन में तूफा उठा तो साड़ी हवा हो गई. यह गाना जयाप्रदा पर फिल्माया गया था. गाने की शुरुआत में उनकी साड़ी उड़ जाती है. ब्लाउज और पेटीकोट के साथ जयाप्रदा ने यह गाना पूरा किया. इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था. गाना तो बहुत पॉप्युलर हुआ लेकिन फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा बहुत नाराज हुए थे. जयाप्रदा ने ऐसे सीन और गाने नहीं करने का वादा किया. हालांकि उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी. आगे चलकर 1986 में दोनों ने शादी कर ली.

कहा जाता है रोल छोटा होने की वजह से श्री देवी यह फिल्म नहीं चाहती थीं. डायरेक्टर के. बपइया ने हिंदी फिल्मों में वापसी की थी. यह फिल्म रिकॉर्ड 28 दिन में पूरी हुई थी. आउटडोर शूटिंग मारीशस में हुई थी. फिल्म में श्री देवी की आवाज डब की गई थी. ‘मवाली’ फिल्म 1983 में दिवाली पर रिलीज हुई थी. इसी दिन राजेश खन्ना की ‘अगर तुम ना होते’ भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मैसिव हिट रही थीं.
Add as Preferred Source on Google

राजा नवाते प्रोड्क्शन के बैनर तले 1980 में ‘मवाली’ नाम से ही एक फिल्म बन रही थी. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन-प्रोड्क्शन राजा नवाते ही कर रहे थे. हालांकि बाद में यह फिल्म डिब्बबंद हो गई. इसी नाम से 1983 में आई जीतेंद्र-जयाप्रदा-श्री देवी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. मवाली फिल्म पूरे दो माह तक थिएटर्स में फुल शो चलती रही थी. कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ‘क्रेज ऑफ नेशन’ टैग लाइन के साथ ‘मवाली’ का पोस्टर रिलीज किया था.

फिल्म के सबसे पॉप्युलर सॉन्ग ‘उई अम्मा उई अम्मा, मुश्किल ये क्या हो गई’ गाने की धुन और रिद्म पर संगीतकार बप्पी लाहिरी ने रीवर्क किया. 1997 की गोविंदा-मधुवंती की फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ के लिए एक गाना बनाया. गाने के बोल ‘कसम से कसम से, आशिकी है तुमसे…नजर में है तू, जिगर में है तू, पिछले जनम से’ थे. ‘दो आंखें बारह हाथ’ फिल्म कीर्ति कुमार ने डायरेक्ट की थी. 3 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ 4 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

‘दो आंखे बारह हाथ’ फिल्म 3 साल डिले थी. फिल्म को ‘श्री निर्मला देवी कम्बाइंस’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था. यह गोविंदा की होम प्रोडक्शन कंपनी थी. इस फिल्म में रूपाली गांगुली भी नजर आई थीं. उन पर ‘फुर्सत मिले तो मिलने तू आना मेरी दुकान पर’ गाना फिल्माया गया था. इस गाने को फिल्म कंप्लीट हो जाने के बाद जोड़ा गया था.

इसी पैटर्न को रीवर्क करते संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर ने रीवर्क करके एक गाना बनाया. यह गाना ‘द डर्टी पिक्चर’ फिल्म में डाला गया था. यह फिल्म 2 दिसंबर 2011 को रिलीज हुई थी. ‘ऊलाला…ऊलाला, तू है मेरी फैंटसी..छूना ना छूना ना, छूना ना छूना ना, अब मैं जवां हो गई.’ मवाली की म्यूजिक लेबल कंपनी ने बाला जी टेलीफिल्म्स पर कॉपी राइट उल्लंघन के सिलसिले में 100 करोड़ का डैमेज का दावा करते हुए नोटिस भेजा था. ‘द डर्टी पिक्चर’ का ‘ऊलाला…ऊलाला गाने को बप्पी लाहिरी ने गाया था. उन्होंने कहा कि दोनों गाने बिल्कुल अलग है, इसलिए मसला हो गया.

‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन, इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर लीड रोल में थे. बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता कपूर-शोभा कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. स्टोरी रजत अरोड़ा ने लिखी थी. मिलन लुथरिया डायरेक्टर थे. 31 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 1600 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी. फिल्म ने 108 करोड़ का बिजनेस किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

फिल्म की कहानी 80-90 के दशक की साउथ सिनेमा की एक बेहद लोकप्रिय और बोल्ड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता पर बेस्ड थी. सिल्म स्मिता का असली नाम विजयालक्ष्मी वडलापति था जिन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों सहित 450 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. वह अपने आकर्षक डांस और अश्लील किरदारों के लिए जानी जाती थीं. 23 सितंबर 1996 को सिल्म स्मिता की मौत हो गई थी. उसकी लाइफ पर ही ‘द डर्टी पिक्चर’ फिल्में बनी. ‘द डर्टी पिक्चर’ को 2 दिसंबर को रिलीज करने के पीछे की वजह भी एक्ट्रेस का जन्मदिन था. गरीब परिवार में जन्मी सिल्क स्मिता ने दो फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं. दोनों फिल्में फ्लॉप हो गई थी.

फिल्म का टाइटल ‘द डर्टी पिक्चर’ रखे जाने पर विद्या बालन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘यह एक बहुत ही बेबाक और बिंदास लड़की का किरदार है. वो किसी से डरती नहीं है. वो अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीती है. जब औरत ऐसी होती है तो लोगों को बहुत दिक्कत होती है. लोग उसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं, इसलिए फिल्म का नाम हमने द डर्टी पिक्चर रखा है. गंदगी लोगों के दिमाग में है.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 01, 2026, 18:48 IST
homeentertainment
3 फिल्मों में सुनाई दी एक जैसी सुरीली धुन, दो फिल्में सुपरहिट, तीसरी हुई फ्लॉप



