Tech

Samsung Galaxy A07 Galaxy F07 and Galaxy M07 4G comes under 9000 rupees know specifications- एक दो नहीं, Samsung के 3 फोन ने की एंट्री, 9000 रुपये से भी कम हैं इनके दाम, फीचर्स नहीं किसी से कम

सैमसंग ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन्स Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 4G लॉन्च कर दिए हैं. इन तीनों मॉडल्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लगभग एक तरह हैं. अंतर सिर्फ कीमत और कलर ऑप्शन में है. सबसे पहले कीमत की बात करें तो सैमसंग Galaxy A07 4G की कीमत ₹8,999 है और यह ब्लैक, ग्रीन और लाइट वायलेट कलर में उपलब्ध है, जिसे Samsung Online Store से खरीदा जा सकता है.

दूसरी तरफ सैमसंग Galaxy F07 4G ₹7,699 की कीमत में आता है और सिर्फ ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसे Flipkart से खरीदा जा सकता है. वहीं, Galaxy M07 4G Amazon एक्सक्लूसिव हैंडसेट है, जिसकी कीमत ₹6,999 है और यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है. सभी फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. आइए एक नज़र सभी फोन के फीचर्स पर डालते हैं.

तीनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ PLS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. फोन का साइज 167.4 x 77.4 x 7.6mm है और वजन 184 ग्राम है. ये फोन IP54 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी कि ये धूल और पानी से सेफ हैं. सैमसंग Galaxy A07, F07 और M07 4G में MediaTek Helio G99 ऑक्टा-कोर चिपसेट, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है.

ये फोन Android 15 आधारित One UI 7 पर चलते हैं और 6 मेजर OS अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करते हैं.

कैमरे की बात करें तो इन फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (f/1.8) और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (f/2.4) शामिल है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए काम आता है.

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G LTE, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 5, Wi-Fi Direct, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं.

मिलती है दमदार बैटरीपावर के लिए तीनों फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इन सभी फोन के फीचर्स के दाम और फीचर्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि जिन लोगों को बजट फोन चाहिए, उनके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj