Lok Sabha Elections 2024: चाचा को चित कर इस सीट से लड़ेगा मोदी का हनुमान, PM मोदी को लेकर कही ये बात | chirag paswan will contest from hajipur seat pashupati paras claims to be in nda said pm modi is our leader will support bjp ljpr jdu ham rlm in lok sabha election 2024

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा लोकसभा चुनाव – 2024 के लिए निम्न प्रत्याशियों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है :@iChiragPaswan @ANI pic.twitter.com/XZTZsuUU3L
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) March 30, 2024
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी..@AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/FqyjNzxFbi— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) March 30, 2024
वहीं दूसरी ओर, बिहार एनडीए में सीट बंटवारे से नाराज आरएलजेपी के मुखिया पशुपति पारस भी मान गए हैं। एक्स पर उन्होंने अपनी पार्टी को एनडीए का अभिन्न अंग बताया है। पारस ने ऐलान कर दिया है कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत के लिए उनकी पार्टी समर्थन करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर फिर से बायो में ‘मोदी का परिवार’ टैग जोड़ लिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सीट बंटवारे में चिराग पासवान को तवज्जो देने और उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दिए जाने से नाराज पारस ने पिछले दिनों नरेंद्र मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।
पारस के इस ऐलान के साथ ही हाजीपुर लोकसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया और पारस के भतीजे चिराग पासवान का रास्ता साफ हो गया है। एक साल पहले ही पारस ने हाजीपुर सीट से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। वे खुद को बड़े भाई रामविलास पासवान का उत्तराधिकारी मानते थे। मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद भी उन्होंने हाजीपुर सीट से ही अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी जताई थी। लेकिन एनडीए ने उनकी पार्टी को एक भी सीट देना मुनासिब नहीं समझा।