कोरोना काल में एक बार फिर भामाशाहों ने दिखाई दरियादिली, भेंट किए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर


सांकेतिक फोटो.
देश भर में कोविड (Covid) की इस महामारी में ऑक्सीजन की कमी की वजह से सैकड़ों जानें जा रही हैं. लोगों को ऑक्सीजन (Oxygen) सिलेंडर के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.
ऐसे में सरहदी बाड़मेर में भी आक्सीजन सिलेंडर की कमी मरीजों के लिए आफत बनी हुई है, लेकिन इस बीच सुखद खबर यह है कि कोरोना काल मे भामाशाह आगे आकर लोगो की जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य करते नजर आ रहे हैं. महेन्द्र सिंह आगोर और गिरधर सिंह गिराब ने कोविड की महामारी के बीच ऑक्सीजन से भरे हुए 100 सिलेण्डर बाड़मेर प्रशासन को भेंट किए हैं. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अपील अब धीरे धीरे रंग लाती नजर आ रही है.
आगे भी देंगे सिलेंडर
विधायक की अपील के बाद अब व्यवसाई आक्सीजन सिलेंडर दान करने आगे आ रहे है. इन व्यवसायियों का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई मौजूद रहे. व्यवसायी गिरधर सिंह गिराब के मुताबिक इस कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नही हो यह हमारा प्रयास रहेगा. आज बाड़मेर प्रशासन को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए है आगे भी आवश्यकतानुसार और ऑक्सीजन सिलेंडर भी भेंट करेंगे.300 सिलेंडर की खपत
सरहदी बाड़मेर में बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की व्यवसायियों से की गई अपील सार्थक होती नजर आ रही है. उन्होंने भामाशाहो से अपील की थी कि कोरोना काल में प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए ताकि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नही हो। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुताबिक व्यवसायी गिरधर सिंह व महेंद्र सिंह ने बाड़मेर प्रशासन को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए है। बाड़मेर जिला अस्पताल में 151 मरीज ऑक्सीजन पर है ऐसे में रोजाना जिला अस्पताल में 250-300 सिलेंडरों की रोजाना खपत हो रही है.