samsung galaxy f55 5g set to launch today in india price leaked may get 12gb ram- Samsung का 12GB RAM वाला फोन आज भारत में देगा दस्तक, 50 मेगापिक्सल का होगा सेल्फी कैमरा भी…

हाइलाइट्स
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G को 30,000 रुपये से कम दाम पर लॉन्च किया जाएगा.सैमसंग के नए फोन में कटिंग एज स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा.कैमरे के तौर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी लेंस मिल सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G आज लॉन्च के लिए तैयार है. कंपनी ने फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया है, और यहां से पता चला है कि ये फोन वेगन लेदर फिनिश के साथ आएगा. फोन के टीज़र के साथ इसकी कीमत का भी हिंट दिया गया है. बैनर पर लिखा है कि इसकी कीमत 2X,999 रुपये से शुरू होग. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फोन को 30,000 रुपये से कम दाम पर लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को कहा गया है कि ये इस सेगमेंट का सबसे हल्का वेगन लेदर फोन होगा. लॉन्चिंग से पहले फोन के कलर का भी खुलासा हो गया है. फोन को अपरीकॉट क्रश और रेजिन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की बात कही गई है.
फोन में कटिंग एज स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा और इसमें 12जीबी तक की रैम मिलने की बात कही गई है. इस सैमसंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट sAMOLED+ वाला डिस्प्ले मिलेगा.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. पावर के लिए फोन 5000mAh की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है, और ये 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
Samsung Galaxy F55 5G में FHD+ रेज़ोलूशन वाला 6.7 इंच का बड़ा सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की बात सामने आई है. ये फोन पंच-होल स्क्रीन और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा. ये फोन बैटरी बचाने और समय और अलर्ट दिखाने के लिए ऑलवेज-ऑन फीचर को भी सपोर्ट करेगा.
ये भी पढ़ें- घर पर लगवाना है CCTV कैमरा तो पहले जरूर चेक कर लें ये 4 चीज़ें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा पैसा
कैसा हो सकता है कैमरा?कैमरे के तौर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम होगा. मेन लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट होने की बात सामने आई है. सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसके कैमरे से 4K वीडियो शूट की जा सकेगी.
Tags: Flipkart sale, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 08:25 IST