Video: हार्दिक पंड्या ने मारा ऐसा छक्का, खुला रह गया विराट कोहली का मुंह, गेंद पहुंचाया मैदान के बाहर

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के सुपर 8 के जिस मैच का इंतजार किया जा रहा था उसमें गजब का रोमांच देखने को मिला. अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. विराट कोहली और हिट मैन की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर नहीं चली लेकिन सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने ऐसा बल्ला चलाया जिसने डग आउट में खिलाड़ियों को जमकर जश्न मनाने का मौका दिया. हार्दिक ने एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देख कोहली तक अचरज में पड़ गए.
भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 के अपने पहले मैच में टॉप बैटर के फ्लॉप होने के बाद भी अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली और शिवम दुबे जल्दी आउट होकर लौट गए. ऐसा लगा टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने से चूक ना जाए लेकिन सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरी फिफ्टी ठोकते हुए मामला संभाल लिया. उनको दूसरी छोर पर हार्दिक पंड्या ने साथ दिया. सूर्या 53 जबकि हार्दिक 32 रन बनाकर आउट हुए. 5वें विकेट की साझेदारी में 60 रन बनाकर जोड़ी ने 181 रन तक टीम को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
This 98-meter six onto the roof by Hardik Pandya was the shot of the matchpic.twitter.com/SzQdkPjs3U
— Hardik pics (@Hardikgallery) June 20, 2024