Samsung Galaxy M56 price slash around 7000 rupees on flipkart know exchange deals emi offers

अगर आप कम बजट में मजबूत स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और साथ ही आप सैमसंग के फैन भी हैं तो Samsung Galaxy M56 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस समय ये फोन Flipkart पर शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है.
सैमसंग गैलेक्सी M56 की असल कीमत 27,999 रुपये है, लेकिन Flipkart पर यह फोन फिलहाल सिर्फ 21,204 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी सीधे तौर पर करीब 6,795 रुपये की कटौती मिल रही है. इसके अलावा, अगर आप SBI या Axis Bank के चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है.
इतना ही नहीं इस फोन पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो उसकी कंडीशन और मॉडल के हिसाब से 17,250 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. ऐसे में यह फोन और भी सस्ता पड़ सकता है.
Samsung Galaxy M56 के फीचर्ससैमसंग गैलेक्सी M56 में 6.73 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इससे वीडियो देखने और गेमिंग का एक्सपीरिएंस काफी स्मूथ हो जाता है. फोन में Exynos 1480 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो रोजमर्रा के कामों के साथ-साथ मल्टीटास्किंग को भी आसानी से संभाल लेता है.
फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन दिया गया है, जो इसे और ज्यादा मजबूत बनाता है. सैमसंग इस फोन के साथ 6 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच देने का भी वादा कर रहा है.
ये स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिससे आपको स्टोरेज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. फोन Android 15 पर बेस्ड One UI 7 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है.
कैमरा और बैटरीकैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M56 में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसमें Samsung के Galaxy AI कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं, जैसे ऑब्जेक्ट इरेज़र और एडिट सजेशन. पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.



