Rajasthan

महाराणा प्रताप की फैमिली में कौन-कौन, कब किसने किया राज, क्यों उदयपुर के दो मेवाड़ भिड़े?

उदयपुरः राजस्थान का उदयपुर हर किसी के जुबां पर एक बार फिर है. इस बार ये शहर किसी शादी या महल को लेकर चर्चा में नहीं है. बल्कि महाराणा प्रताप के दो वंशजों के बीच शुरू हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में है. उदयपुर के नए मेवाड़ विश्वराज और अरविंद सिंह के बीच बवाल शुरू हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाराणा प्रताप का परिवार कितना बड़ा है…

पिताः महाराणा उदय सिंहमांः जयवंताबाई सोनगराभाई- शक्ति सिंह, खान सिंह, विरम देव, जेत सिंह, राय सिंह, जगमल, सगर, अगर, सिंहा, पच्छन, नारायणदास, सुल्तान, लूणकरण, महेशदास, चंदा, सरदूल, रुद्र सिंह, भव सिंह, नेतसी, सिंह, बेरिसाल, मान सिंह, साहेब खानपत्नियांः अजब देपंवार, अमोलक दे चौहान, चंपा कंवर झाला, फूल कंवर राठौड़ प्रथम, रत्नकंवर पंवार, फूल कंवर राठौड़ द्वितीय, जसोदा चौहान, रत्नकंवर राठौड़, भगवत कंवर राठौड़, प्यार कंवर सोलंकी, शाहमेता हाड़ी, माधो कंवर राठौड़, आश कंवर खींचण, रणकंवर राठौड़बेटे- अमर सिंह, भगवानदास, सहसमल, गोपाल, काचरा, सांवलदास, दुर्जनसिंह, कल्याणदास, चंदा, शेखा, पूर्णमल, हाथी, रामसिंह, जसवंतसिंह, माना, नाथा, रायभानबेटियांः रखमावती, रामकंवर, कुसुमावती, दुर्गावती, सुक कंवर

mewar family

नामसालअमर सिंह प्रथम (1597-1620)करण सिंह द्वितीय (1620-1628)जगत सिंह प्रथम (1628-1652)राज सिंह प्रथम (1652-1680)जय सिंह (1680-1998)अमर सिंह द्वितीय (1698-1710)संग्राम सिंह द्वितीय (1710-1734)जगत सिंह द्वितीय (1734-1751)प्रताप सिंह द्वितीय (1751–1754)राज सिंह द्वितीय (1754–1762)

अरी सिंह द्वितीय (1762–1772)हम्मीर सिंह द्वितीय (1772–1778)भीम सिंह (1778–1828)जवान सिंह (1828–1838)सरदार सिंह (1838–1842)स्वरूप सिंह (1842–1861)शम्भू सिंह (1861–1874)उदयपुर के सज्जन सिंह (1874–1884)फतेह सिंह (1884–1930)भूपाल सिंह (1930–1948)

नाममात्र के शासक (महाराणा)

भूपाल सिंह (1948–1955)भागवत सिंह (1955–1984)अरविंद सिंह और महेन्द्र सिंह (1984–वर्तमान)

बता दें कि महेंद्र सिंह के निधन के बाद उदयपुर के नए मेवाड़ विश्वराज सिंह बने हैं, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है.

Tags: Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 09:33 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj