शरवरी वाघ नहीं, ये एक्ट्रेस थी ‘मुंज्या’ के लिए पहली पसंद, लेकिन डायरेक्टर के 1 फैसले से बदल गया पूरा गेम

नई दिल्ली. हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. इसमें शरवरी वाघ और अभय वर्मा ने लीड रोल निभाया है. बहुत कम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. इस बीच खबर आ रही है फिल्म के लिए शरवरी वाघ मेकर्स की पहली चॉइस नहीं थीं, बल्कि वे आलिया भट्ट को कास्ट करना चाहते थे.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान आदित्य सरपोतदार ने बताया कि बतौर डायरेक्टर ‘मुंज्या’ में उनकी एंट्री होने के बाद ओरिजनल स्क्रिप्ट बदली गई थी, क्योंकि राइटर योगेश चंदेकर ने जब फिल्म लिखी थी, तब उन्होंने इसकी कल्पना एक वुमन सेंट्रिक फिल्म के तौर पर की थी. यही वजह है कि शरवरी वाघ के रोल के लिए पहले आलिया भट्ट या फिर श्रद्धा कपूर को कास्ट करने के बारे में सोचा गया था.
बदल गई थी फिल्म की स्क्रिप्टआदित्य ने बताया, ‘योगेश चंदेकर ने मुंज्या को एक वुमन सेंट्रिक फिल्म के तौर लिखा था, जिसमें दुविधा ये थी कि वह (फीमेल किरदार) अपने सबसे अच्छे दोस्त से प्यार करती थी, जो टीनएजर है. यही वो एंगल था, जो कहानी में लाया जा रहा था. उन्होंने कहा, ‘जब मैं इस फिल्म में आया और स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं इसमें सोशल रिफ्रेंसेस को आइडेंटिफाई नहीं कर पाया, क्योंकि मैं इसे नहीं समझता हूं. मेरे लिए इस पर कमेंट करना भी सही नहीं होगा.’