Valentine day 2023 beautiful locations for celebrate
रिपोर्ट- मुकुल परिहार
जोधपुर. वेलेंटाइन वीक की समाप्ति वैलेंटाइन-डे के साथ होती है, जहां अगर आप जोधपुर से बाहर के निवासी हैं और जोधपुर में अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ में इस प्यार मोहब्बत के पर्व वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आप जोधपुर कि इन जगहों पर वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं. वैसे जोधपुर को राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है. जोधपुर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यह शहर खान पान और मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है. थार के रेगिस्तान के बीच शानदार महलों, पार्क और मंदिरो वाले पर्यटन स्थल भी हैं. जोधपुर पर्यटकों के घूमने की जगह प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को बड़ी सहजता से संभाले हुआ है. जहा आप वेलेन्टाइ डे सेलिब्रेट कर सकते है.
सुनहरे पलो को यहां संजो सकते हैं
आपके शहर से (जोधपुर)
मेहरानगढ़ किला
इस किले का निर्माण 1459 में राव जोधा द्वारा कराया गया था. मेहरानगढ़ किला भारत का सबसे सुन्दर किला होने के साथ साथ सबसे बड़ा भी माना जाता है. यहां थी आप वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
मोतीमहल
यहा कभी महारानियां रॉयल सिंघासन में होने बाली कार्यबहियां देखा करती थीं. जहां आप फोटो खिंचवा कर सेलिब्रेट कर सकते हैं.
शीशमहल
यह महल कांच का बना हुआ है इसके अंदर शानदार कांच का बारीकी से काम किया गया है. यहां आप घूम कर सेलिब्रेट कर सकते हैं.
फूल महल
इसके चारो तरफ फूल की खूबसूरत पेंटिंग की गयी है जो कभी शाही मनोरंजन और नाच गाने का महल हुआ करता था. यहां भी आप घूम कर इस पर्व को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
पालकी खाना
यहां सोने चांदी से बनी महारानियों की पालकियां जरूर देखें. यहां की अनुभूति की आपको अलग महसूस कर आएगी म्युजियम-पुराने जमाने के अस्त्र-शस्त्र, संगीत वादन यन्त्र और महाराज और रनियों के वस्त्रों को बड़ी खूबसूरती के साथ रखा गया है. यहां पर आप घूम सकते हैं.
रानी पद्मिन लेक
चोखेलाव गार्डन-यह पार्क 18वीं शताब्दी में बनाया गया था. यह आप घूमने के साथ ही वैलेंटाइन डे को भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. मेहरानगढ़ फोर्ट की बड़ी-बड़ी दीवारें, झील, गार्डन, किला और ब्लू सिटी का मजा लेना हो तो यहां पर मौजूद फ्लाइंग फॉक्स का मजा लेना न भूले.
राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क
यह पार्क मेहरानगढ़ किले के किनारे पर स्थित है. इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य इस स्थान की प्राकृतिक परिस्थिति से पर्यटकों को आकर्षित करने करना है. राव जोधा पार्क में पौधों की लगभग अलग-अलग 200 प्रकार की प्रजातियां हैं जो दिखने में एकदम नर्सरी सा प्रतीत होता है. यहां रेगिस्तान में पाए जाने बाले पौधों, फूलों इत्यादि को सजाय गया है. यहां भी आप घूम कर सेलिब्रेट कर सकते हैं.
कायलाना झील
जोधपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर एक लम्बे क्षेत्र में फैली यह झील जपढ़पुर स्थल में पर्यटको का मुख्य आकर्षण का केंद्र है. वैसे तो यह झील मानव निर्मित है जो राजा प्रताप सिंह के आदेश पर 1872 में बनवाई गई थी. इस लेख के पास भी आप वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के साथ ही फोटो खिंचवा सकते हैं.
नेहरू गार्डन
यह पार्क जोधपुर सिटी का सबसे ज्यादा देखे जाना वाला गार्डन है जो 14 एकड़ में फैला हुआ है. इसका निर्माण 1966 में किया गया था. यह राजस्थानियों के घूमने फिरने की सबसे प्रमुख जगह है जहां हर समय सैकड़ो लोग पार्क की खूबसूरत हरियाली के बीच घूमते मिल जाएंगे. इस पार्क में भी आप वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
मसूरिया हिल
मसूरिया हिल जोधपुर में स्थित एक हिल टॉप गार्डन है जहां से जोधपुर शहर की शानदार पिक्चर कैद की जा सकती है. यह अरावली की पहाड़ियों के चोटी में स्थित एक आर्टिफिशियल हरा भरा गार्डन है. जो मानव निर्मित है. इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य पहाड़ी के ऊपर से शहर की सुंदरता बखूबी देखी जा सकती है. आमतौर पर यहां बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड अधिक आते हैं तो आप यहां भी अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड के साथ में सेलिब्रेट कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 18:50 IST