Rajasthan

वास्तु शास्त्र में बांस के पौधे के हैं अनगिनत महत्व, घर की इस दिशा में लगा लिया तो नहीं आएगा आर्थिक संकट-Bamboo plant will bring good luck, health and wealth to the house

सिरोही : हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में बैम्बू या बांस के पौधे को काफी शुभ माना जाता है. माउंट आबू के जंगल में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाले ये पौधा काफी फायदेमंद होता है. बांस का पौधा पांच तत्वों पृथ्वी, अग्नि, वायु, जल और लकड़ी का प्रतिनिधित्व करता है. जब ये तत्व संतुलित होते हैं, तो हम अच्छी वाइब्स को आकर्षित करते हैं. लाल रिबिन से बंधे बांस के कुछ डंठल सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

इस पौधे को घर या ऑफिस में लगाने से कई समस्याएं दूर होती है, आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है. आज हम जानते है कि बांस के पौधे को घर में लगाने से क्या फायदे हैं. वास्तु के जानकार और ज्योतिषी चम्पेश पंडित ने बताया कि बांस के पौधे का एक लाभ है, जो धन और सौभाग्य को आकर्षित करता है. बांस का पौधा लगाने से बीमारियां दूर होती हैं और शरीर भी स्वस्थ रहता है. बांस का पौधा बेडरूम में लगाने से दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है.

पूर्व दिशा में लगाना माना जाता है शुभ वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस में बांस का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व है. इस दिशा में पौधा लगाने से सुख शांति बनी रहती है और आर्थिक स्थिति भी सुधरती है. बांस के पौधे को खिड़की के पास नहीं लगाना चाहिए. इससे पौधा खराब हो सकता है. ये पौधा व्यक्ति के जीवन से आर्थिक संकट को दूर करता है. माना जाता है कि ये पौधा व्यक्ति की किस्मत को चमकाने का काम भी करता है.

हवा को शुद्ध करने का करता है काम वास्तु के अलावा वैज्ञानिक दृष्टि से बांस एक वायु शोधक पौधा माना जाता है, जो कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने और ऑक्सीजन उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. इस प्रकार इसे घर के अंदर गमले में लगाने से आपको सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिलती है. इसके ताजा पत्तों को पीसकर और उबालकर चाय बनाकर सेवन किया जा सकता है.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 06:16 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj