Sports

BBL में आई Rashid Khan की आंधी, 2 बार हैट्रिक से चूके; फिर भी झटके 6 विकेट | Big Bash League 2021-22 Rashid Khan six wicket haul in BBL

राशिद खान (Rashid Khan) ने बिग बैश लीग (BBL) में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा लिया है। राशिद खान की दमदार गेंदबाजी के दमपर उनकी टीम ने 71 रनों से मुकाबला जीता। राशिद खान ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 4 ओवर में महज 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं।

Updated: January 12, 2022 07:07:34 pm

Big Bash League 2021-22: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। राशिद खान ने अपने शानदार खेल से अफगानी टीम को कई मैच जितवाए हैं। वहीं यह फिरकी गेंदबाज आईपीएल समेत दुनियाभर की लगभग सभी टी-20 लीग में खेलता हुआ नजर आता है। राशिद खान का जलवा ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) के दौरान भी देखने को मिला जहां पर उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के 6 विकेट झटक लिए। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए बिग बैश लीग के 46वें में ब्रिसबेन हीट के खिलाफ उन्होंने यह कारनाम किया।

big_bash_league_2021-22_rashid_khan_six_wicket_haul_in_bbl.jpg

Rashid Khan 6 Wickets

इस मैच में राशिद खान शुरू से थोड़ा ढीले नजर आ रहे थे लेकिन, एकबार लय पकड़ने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अकेले खुदके दमपर ब्रिसबेन हीट की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया। पहले ओवर में 11 रन खाने के बाद राशिद खान ने अपने चार ओवर के कोटा में 17 रन देकर 6 विकेट झटके जो अपने आप में काबिले तारीफ प्रदर्शन है। राशिद खान हालांकि, 2 बार हैट्रिक से चूके थे।

पहले ओवर में 11 रन पिटने के बाद जब राशिद खान अगला ओवर लेकर आए तब उन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर हीजलेट को आउट किया वहीं अगली गेंद पर बल्लेबाज जैक लेहमन भी चलते बने। राशिद खान के पास यहां हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था लेकिन, वह इस मौके को चूक गए।

ये भी पढ़ें: जब रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ डेट पर गए विराट कोहली, छुपाना पड़ा था मुंह

हालांकि, 13वें ओवर में जब वह दोबारा गेंदबाजी करने के लिए आए तब एक बार फिर उनके पास हैट्रिक का मौका आया था। राशिद खान ने दूसरी गेंद पर कुहेनमन को आउट किया और तीसरी गेंद पर अपने ही देश के खिलाड़ी मुजीब का विकेट चटकाया लेकिन वह हैट्रिक ना ले सके। राशिद खान की वजह से उनकी टीम ने इस मुकाबले को 71 रनों से जीतने में कामयाबी पाई थी।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj