Tech

Samsung Galaxy S26 Ultra: कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव, 200MP सेंसर रहेगा बरकरार, कब लॉन्च और कितनी होगी कीमत?

सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra को लेकर काफी चर्चा में है, जबकि इसकी लॉन्चिंग में अभी कुछ समय बाकी है. माना जा रहा है कि सैमसंग Galaxy S26 सीरीज़ को फरवरी 2026 में पेश किया जाएगा और इस बार भी Ultra मॉडल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में सामने आए लीक्स और डमी यूनिट की तस्वीरों से फोन के डिजाइन, कैमरा और फीचर्स को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं.

डिजाइन की बात करें तो सैमसंग Galaxy S26 Ultra देखने में अपने पिछले मॉडल जैसा ही प्रीमियम फील देगा. फोन का साइज बड़ा होगा, फ्रेम फ्लैट रहेगा और पीछे की तरफ क्लीन लुक देखने को मिल सकता है.

हालांकि इस बार कैमरा डिजाइन में हल्का बदलाव नजर आ सकता है. लीक्स के मुताबिक, सैमसंग अलग-अलग बाहर निकले कैमरा लेंस की जगह एक सिंगल कैमरा मॉड्यूल डिजाइन अपना सकता है, जैसा कि हाल के फोल्डेबल फोन्स में देखा गया है. इससे फोन का बैक लुक ज्यादा सॉलिड और एक जैसा लगेगा.

कैसे हो सकते हैं फीचर्ससैमसंग Galaxy S26 Ultra में 6.9 इंच का क्वाड HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 पर आधारित One UI 8.5 के साथ आ सकता है.

इसके साथ 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलने की उम्मीद है, जिससे यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी पावरफुल साबित हो सकता है.

बैटरी पावर इस बार भी 5000mAh रह सकती है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि चार्जिंग स्पीड में सुधार देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S26 Ultra में 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, जो पिछले Ultra मॉडल्स से बेहतर होगा.

कमरा होगा 200 मेगापिक्सल काकैमरा सेक्शन में सैमसंग बड़ा बदलाव नहीं कर रहा है, लेकिन क्वालिटी पर पूरा फोकस रहेगा. फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा 3x ज़ूम के लिए 12MP टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है.

लॉन्च को लेकर कहा जा रहा है कि सैमसंग Galaxy S26 Ultra को फरवरी 2026 में Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किया जाएगा. फिलहाल कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन 1.5 लाख के अंदर ही पेश किया जाएगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj