Turkish National Ilker Ayci will Not become Air India CEO | तुर्की के इल्कर आयसी ने एयर इंडिया का CEO बनने से किया इनकार, पाकिस्तान से लिंक को लेकर हुआ था विरोध

तुर्की (Turkish) के नागरिक इल्कर आयसी (Ilker Ayci) अब एयर इंडिया के सीईओ नहीं बन रहे हैं। ‘टाटा संस’ ने 14 फरवरी को ‘तुर्की एयरलाइंस’ के पूर्व प्रमुख इल्कर आयसी को अपनी विमानन कम्पनी एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी।
नई दिल्ली
Published: March 01, 2022 03:32:06 pm
तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी (Ilker Ayci) ने टाटा के एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्यकारी बनने से इनकार कर दिया है। दरअसल उनकी नियुक्ति की घोषणा के कुछ दिनों बाद भारत में विरोध शुरू हो गया था। अइसी ने कहा कि भारतीय मीडिया में उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए जा रहे थे। एक रिपोर्ट में अइसी और अल कायदा के एक कथित फाइनेंसर के बीच कनेक्शन का दावा किया गया था। बता दें कि अइसी तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के करीबी माने जाते हैं। वह अइसी करीब दो दशक पहले एर्दोआन के एडवाइजर रहे थे।

Turkish National Ilker Ayci will Not become Air India CEO
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध ‘स्वदेशी जागरण मंच’ (एसजेएम) ने हाल में कहा था कि, सरकार को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए’ एयर इंडिया को इल्कर आयसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
Air India New CEO: Ilker Ayci बने एयर इंडिया के नए सीईओ, टर्किश एयरलाइन में संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी
इसमें तुर्की में उनके पिछले राजनीतिक संबंधों का उल्लेख किया गया। बता दें कि आयसी को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Racep Tayyip Erdogan) के करीबी के रूप में देखा जाता है, जिन्हें पाकिस्तान का सहयोगी माना जाता है।
Ilker Ayci has declined Tata Group’s offer to be CEO & MD of Air India, aviation industry sources say. Tata Sons had announced appointment of Ayci, ex-chairman of Turkish Airlines, on Feb 14.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2022
राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया गया हवाला
आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने कहा था कि सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के पद के लिए इल्कर की नियुक्ति को मंजूरी नहीं देनी चाहिए।
एर्दोआन ने कश्मीर मुद्दे पर कई बार पाकिस्तान का समर्थन किया है। वह कई बार कह चुका है कि कश्मीर मामले पर तुर्की हमेशा पाकिस्तान का साथ देगा। एर्दोआन तो कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से भी कर चुके हैं और भारत पर कश्मीर में अत्याचार के आरोप भी लगाते रहे हैं।
Air India के यात्रियों का रतन टाटा ने खास अंदाज में किया स्वागत, जानिए क्या कहा
अगली खबर