जयपुर में वेडिंग इंडस्ट्री फेडरेशन का अनोखा प्रदर्शन, पाबंदिया हटाने की मांग, Unique demonstration for demanding remove of restrictions on weddings organizing– News18 Hindi

जयपुर में लंबे समय के बाद मंगलवार को बैंड बाजों की स्वर लहरियां सुनाई दी. लेकिन बैंड बाजों की ये धुन किसी शादी-विवाह के लिए नहीं बल्कि सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए थी. वेडिंग इंडस्ट्री सरकार से लॉकडाउन की पांबदियो में रियायतें दिए जाने की मांग कर रही है. इन्हीं मांगों को लेकर वेडिंग इंडस्ट्री फेडरेशन ने जयपुर में ये बड़ा प्रदर्शन किया. पहले स्टेच्यू सर्किल पर ये लोग एकत्रित हुए और यहां से वाहन रैली के रूप में जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी बैंड बाजों की धुन पर थिरकते नजर आए. वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी शादी समारोह में ज्यादा लोगों को छूट दिए जाने के साथ ही यूडी टैक्स और लाइसेंस शुल्क में छूट दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं.
जुड़े करीब 5 लाख लोग भी बेरोजगार हो चुके हैं
टेंट डीलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिन्डेन्ट दिनेश गोगर और कैटरिंग एसोसिएशन के महासचिव विवेक गुप्ता समेत वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े अन्य संगठनों के पदाधिकारियों का कहना था पाबंदियों के चलते उन्हें खासा नुकसान हुआ है. वहीं इस इंडस्ट्री से जुड़े करीब 5 लाख लोग भी बेरोजगार हो चुके हैं. संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि करीब 1 साल से पाबंदिया लगातार जारी है इसके चलते उनका रोजगार ठप हो गया है और परिवार पालने का संकट खड़ा हो गया है.
प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी
अनलॉक-3 में राज्य सरकार ने शादी समारोह में 40 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है लेकिन वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग इसे नाकाफी बताते हुए संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आज हुए प्रदर्शन में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां भी खूब उड़ीं. पूरे प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नदारद रही. बैंड वालों ने जहां बैंड बाजा बजा कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया तो वहीं प्रदर्शन में कोरोना गाइडलाइंस का ही बैंड बजता हुआ नजर आया.