तबाही मचाने इस दिन आ रहा है Samsung का लेदर लुक वाला फोन, कलर एकदम गजब, कीमत लीक – samsung galaxy f55 5g teaser live launch confirm on 27 may price revealed look is beautiful
हाइलाइट्स
Samsung Galaxy F55 5G में 6.7 इंच का बड़ा सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.मेन लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट होने की बात सामने आई है.
सैमसंग के फैंस को कंपनी के गैलेक्सी F55 5G का काफी समय से इंतज़ार है. इस साल के शुरुआत से ही कहा जा रहा है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब आखिरकार इसकी लॉन्च डेट सामने आ गई है. सैमसंग गैलेक्सी F55 5G का टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है. यहां से पता चला है कि फोन को 27 मई को दोपहर 1 बजे लॉन्च किया जाएगा. ये फोन क्लासी वेगन लेदर के साथ आएगा, और बैनर से इसकी कीमत को लेकर भी हिंट भी दे दिया गया है. टीज़र में लिखा है 2X,999 रुपये. इससे ये तो साफ हो जाता है कि फोन को 30,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जाएगा. टीज़र में फोन का लुक और डिज़ाइन भी देखा जा सकता है, जो कि ऑरेंज कलर में काफी खूबसूरत लग रहा है.
लीक रिपोर्ट्स से मालूम हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी F55 5G को 12जीबी रैम, 256जीबी के साथ आएगा. फोन को ऑरेंज, ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
Samsung Galaxy F55 5G में FHD+ रेज़ोलूशन वाला 6.7 इंच का बड़ा सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की बात सामने आई है. ये फोन पंच-होल स्क्रीन और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा. ये फोन बैटरी बचाने और समय और अलर्ट दिखाने के लिए ऑलवेज-ऑन फीचर को भी सपोर्ट करेगा.
कैमरे के तौर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम होगा. मेन लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट होने की बात सामने आई है. सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसके कैमरे से 4K वीडियो शूट की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट क्वालकॉम प्रोसेसर मिल सकता है, और इसके साथ एड्रीनो GPU. फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. पावर के लिए फोन 5000mAh की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है, और ये 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
Tags: Flipkart, Mobile Phone, Samsung
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 13:18 IST