Tech

Best Geyser buying guide tips to remember when buying water heater for your home-गीज़र खरीदने से पहले अगर नहीं चेक की ये 5 चीज़ें तो मुश्किल से कटेगी पूरी सर्दी, एक पॉइंट तो बहुत जरूरी

सर्दियों में गर्म पानी की सुविधा सभी घरों के लिए बेहद ज़रूरी है. ऐसे में गीज़र (Water Heater) घर में एक जरूरी सामान बन जाता है. लेकिन मार्केट में अलग-अलग तरह और ब्रांड के गीज़र मौजूद हैं. सही गीज़र चुनना मुश्किल हो सकता है. इसलिए गीज़र ख़रीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.

क्षमता (Capacity) चुनें– गीज़र की क्षमता यानी कितना पानी यह एक बार में गर्म कर सकता है. छोटे परिवार (2-3 सदस्य) के लिए 15-25 लीटर का गीज़र पर्याप्त होता है. लेकिन अगर परिवार बड़ा है (4-6 सदस्य), तो 25-35 लीटर या उससे ज्यादा क्षमता वाला गीज़र खरीदें.

प्रकार: इलेक्ट्रिक या गैस- गीज़र आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं- इलेक्ट्रिक और गैस गीज़र.

इलेक्ट्रिक गीज़र: इनका इस्तेमाल, आसान है और बिजली से चलता है. छोटे फ्लैट या अपार्टमेंट के लिए बेहतर ऑप्शन रहता है.

गैस गीज़र: ये जल्दी पानी गर्म करते हैं और बिजली की बचत करते हैं. लेकिन इनकी इंस्टॉलेशन थोड़ी महंगी हो सकती है.

पावर रेटिंग और एनर्जी एफिशिएंसी- गीज़र की बिजली खपत भी जरूरी है. ऐसे गीज़र चुनें जिनका BEE Star Rating अच्छा हो. हाई स्टार रेटिंग वाला गीज़र बिजली बचाने में मदद करता है और लंबे समय तक किफायती रहता है.

हीटिंग टाइम और टैंक टाइपस्टोरेज टैंक गीज़र: इसमें पानी जमा रहता है और इसे पहले से ही गर्म किया जाता है.

टैंकलेस/इंस्टेंट गीज़र: पानी तुरंत गर्म होता है और जगह भी कम लेता है. अगर आपको तुरंत गर्म पानी चाहिए तो टैंकलेस गीज़र बेहतर है.

सिक्योरिटी फीचर्सगीज़र में सिक्योरिटी फीचर्स बहुत ज़रूरी हैं. जैसे- Thermal Cutoff, Pressure Release Valve, और Earth Leakage Circuit Breaker (ELCB). ये फीचर्स बिजली और पानी से जुड़ी दुर्घटनाओं से बचाते हैं. ये एक ऐसी चीज़ है जो सबसे जरूरी है.

ब्रांड और वारंटी- सिर्फ सस्ते मॉडल पर ध्यान न दें. विश्वसनीय ब्रांड चुनें और कम से कम 2 साल की वारंटी वाला गीज़र खरीदें. इससे सर्विस और रिपेयर आसान रहते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj