Sand storms will blow in Rajasthan today and tomorrow, Meteorological Department issued alert – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकरः पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के तापमान में बदलाव दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को राज्य के कई जिलों में तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज किया गया. हल्के बादल छाए रहने से कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति रही. मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे बाद सीकर सहित प्रदेश में कई जगह अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना है. सीकर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
बुधवार को सुबह से मौसम साफ रहा, दोपहर में गर्मी ने रही हालांकि दिन का तापमान स्थिर रहा. शाम को आंशिक बादल छाने से गर्मी का असर कम रहा. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम 17.5 रहा वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम 20.5 डिग्री रहा था.
चुरू मौसम अपडेट
चुरू जिले में अधिकतम तापमान दो दिन से 35.7 डिग्री पर अटका हुआ है. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान में 3.4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को अधिकतम 35.7 एवं न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री रहा, जबकि इससे पहले मंगलवार को अधिकतम 35.7 एवं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया था.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनूं जिले में बुधवार दोपहर को तेज धूप का असर रहा, वही कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहने से सुबह से लेकर शाम तक धूप छांव की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग ने जिले में बारिश की संभावना जताई है. पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 63.9 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री रहा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री था.
आगे:अंधड़ का अलर्ट
मौसम विभाग ने तेज अंधड़ का अलर्ट जारी किया है. सीकर, चूरू और झुंझुनू के अलावा प्रदेश भर में 18 व 19 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवा चलेगी तथा बादल गजरेंगे. इससे बूंदाबांदी की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार लोकल चक्रवात सक्रिय होगा. जिसका प्रभाव राजस्थान के कई जिलों पर रहेगा. लोकल चक्रवात का असर खत्म होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी.
.
Tags: Mausam News, Sikar news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 08:32 IST