Sandalwood Beauty Care: How Chandan Improves Skin Health and Glow | क्यों है चंदन त्वचा की सुंदरता और सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन उपाय
नई दिल्लीPublished: May 15, 2023 02:02:54 pm
Sandalwood Beauty Care: दादी- नानी के खजाने में क्या ऐसी कोई नेचुरल मेडिसिन है जो त्वचा के कायाकल्प को बढ़ावा दे सकती है, धूप से बचा सकती है या उसे युवा और जीवंत कर सकती है ? ऐसा एक मटेरियल है जो हमारे समर स्किन केयर रूटीन में यदि शामिल हो जाए तो गर्मी के इस मौसम में हमेशा स्वस्थ और चमकदार त्वचा बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इस आर्टिकल में जानिए क्या है वो औषद्यि।
Beauty Care with Sandalwood: How Sandalwood Improves Skin Health and Glow, Chandan Cures
Sandalwood Beauty Care: मार्किट में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ऑप्शंस होने के बावजूद हम में से कई नेचुरल रेमेडी या यूं कहें दादी- नानी के नुस्खे अपनाना चाहते हैं। इनके खजाने में कई चमत्कारी रेमेडीज मिल जाती है जिनसे न सिर्फ त्वचा सौम्य और सुन्दर लगने लगती है बल्कि त्वचा से जुड़ी अनचाही परेशानियों से सुरक्षित भी रहती है। इन्हीं में से एक है सेंडलवुड यानी चन्दन। हज़ारों साल से माना जाता है की चंदन त्वचा की देखभाल के लिए खासकर गर्मी के मौसम में एक अद्भुत नेचुरल मटेरियल है। यह कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है जो हमरी त्वचा को स्वस्थ, तरोताजा और सूरज की तेज किरणों से होने वाले हानिकारक प्रभावों से सुरक्षित रखने में मदद करता हैं। चंदन त्वचा को शांत रखने में मदद करता है जिससे गर्मी और सनबर्न से राहत मिलती हैं। इसके अलावा चंदन एक नेचुरल सनस्क्रीन की तरह यूज किया जा सकता है क्योंकि यह हानिकारक यूवी रेज से सुरक्षा प्रदान करता है।