Sandeshkhali: संदेशखाली में फिर भड़की हिंसा, TMC समर्थकों की दुकानों में आगजनी

Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का संदेशखाली एक बार फिर रविवार को अशांत हो गया। भाजपा समर्थित उपद्रवियों पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की तीन दुकानों में आगजनी का आरोप लगाया गया है। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और पुलिस वाले मौके पर पहुंचे। तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा के समर्थन में संदेशखाली में एक रोड-शो प्रस्तावित हैं। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सुबह संदेशखाली के भंडारखाली बाजार में मोदीखाना और चाय की दुकान में आग लगा दी गयी। आग से तीन दुकानें पूरी तरह जल गईं। रंजीत मंडल, बप्पादित्य मंडल और इंद्रजीत मंडल फूट-फूटकर रोने लगे। ये चचेरे भाई हैं। ये तीनों तृणमूल समर्थक हैं। इनकी ही दुकानों में आग लगाई गई है।
दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग
बांग्ला नववर्ष के दिन तीन दुकानों में आगजनी से इलाके में हड़कंप मच गया। रंजीत, बप्पादित्य और इंद्रजीत ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। तृणमूल ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव से पहले इलाके में आतंक का माहौल बनाने के लिए अशांति पैदा कर रही है। हालांकि, बीजेपी की ओर से आरोपों को खारिज कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता के घर में आग लगाने का आरोप तृणमूल समर्थित उपद्रवियों पर लगा था। हालांकि, तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें: BYJU’S: बायजू के CEO अर्जुन मोहन का इस्तीफा, रवींद्रन संभालेंगे जिम्मेदारी