संजना पाण्डेय का बढ़ा दबदबा, फैंस ने छठ पूजा पर खूब बरसाया प्यार, फिल्म को मिली छप्पर फाड़ TRP
नई दिल्ली: एक्ट्रेस संजना पाण्डेय की सभी फिल्मों ने उम्मीद के मुताबिक सफलता पाई है, लेकिन इन दिनों उनकी फिल्मों का ग्राफ बाकियों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही रफ्तार पकड़े हुए है. संजना पाण्डेय की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ रही है. वे शोज और फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं. संजना पाण्डेय ने अपने अभिनय में गहराई से लोगों का ध्यान खींचा है. उनका स्टारडम बढ़ रहा है.
संजना पाण्डेय अपने सहज- सुंदर अभिनय से घर-घर पैठ बना चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दर्शकों और चाहनेवालों को दिया है. उन्होंने यही कहा है कि अपनी फिल्मों का चुनाव करते समय वे दर्शकों के पसंद-नापसंद को बखूबी समझकर उसे अपने काम में जोड़ती हैं. वे सिर्फ मनोरंजन के चलते कोई भी फिल्म नहीं करतीं. वे पब्लिक से सीधे जुड़ने के लिए उनके दिलों में जगह बनाने की कोशिश करती रही हैं. वे ज्यादातर सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्में कर रही हैं.
‘हर घर की कहानी’ से बढ़ी लोकप्रियतासंजना पाण्डेय ने अब तक अपने फिल्मी करियर में लगभग एक दर्जन से अधिक सुपरहिट फिल्में दी हैं और इस बार इनकी फिल्म भोजपुरी फिल्म ‘हर घर की कहानी’ को मुंबई में हुए सबरंग फिल्म अवॉर्ड 2024 में बेस्ट टेलीविजन टीआरपी वाली फिल्म का अवॉर्ड भी दिया गया है. यह भोजपुरी फिल्म इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाली फिल्म साबित हुई है.
बेहतर कॉन्टेंट वाली फिल्मों का बोलबाला फिल्म ‘मईया अइली मोरे अंगना’ ने छठ पूजा के अवसर पर टेलीविजन पर रिकॉर्ड सफलता अर्जित करते हुए हाई टीआरपी कायम किया है. फिल्म की इस सफलता से पूरी यूनिट रोमांचित है और सबका कहना है कि अब सिर्फ बेहतर कॉन्टेंट वाली फिल्में ही चलेंगी, जो इस फिल्म की सफलता से बखूबी साबित हुआ है. भोजपुरी फिल्में धीरे ही सही, लेकिन अपने बेहतर कॉन्टेंट के लिए सराही जा रही हैं.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 21:53 IST