Sanjay Dutt becomes Zanzibar ambassador and investment in tanzania film industry

संजय दत्त ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें जांजीबार आइलैंड की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह जांजीबार के राजदूत बन गए हैं. संजय दत्त ने हाल ही में हिंद महासागर में स्थित इस आइलैंड सिटी का दौरा किया और कुछ गणमान्य अधिकारियों से मुलाकात की. इन तस्वीरों में वह इन अधिकारियों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ लोगों से बात करते हुए दिख रहे हैं. संजय ने यहां का राजदूत बनने पर खुशी भी जताई है.
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते लिखा, “डॉक्टर हुसैन अली विन्यी आपसे मिलकर खुशी हुई. मैं आपकी सरकार के सहयोग से, जांजीबार के निवेश, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में योगदान करने के साथ-साथ इस खूबसूरत द्वीप शहर के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजदूत बनने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

जांजीबार आइलैंड के अधिकारियों के साथ संजय दत्त(फोटो साभारः Instagram @duttsanjay)
इनके अलावा संजय दत्त ने तंजानिया के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की और उनसे मिलने की खुशी जताई. उन्होंने उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”माननीय प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा मजालिवा से मिलना सच में एक सम्मान की बात थी! मुझे तंजानिया फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन करने और आपके खूबसूरत देश के पर्यटन में निवेश करने में सक्षम होने की खुशी है! जल्द ही फिर से आने की उम्मीद है!”

(फोटो साभारः Instagram @duttsanjay)
संजय दत्त का बॉलीवुड सफर लगभग 4 दशक का है. इस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्मों में अपनी हर तरह की अदाकारी दिखाई है. तंजानिया फिल्म इंडस्ट्री को उनके अनुभव और काम से काफी लाभ मिलेगा. तंजानिया सरकार ने भी संजय के जुड़ने पर खुशी जताई है. वह भी उनके अनुभव से अपनी फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देना चाहते हैं.
बता दें कि पिछले महीने संजय दत्त ने अपने दोनों जुड़वा बच्चों- शहरान और इकरा का 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. सेलिब्रेशन की ये तस्वीर मान्यता दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा था,”सपने देखो और उसे पूरा करते रहो. अपने पंख फैलाओ और खुशियां…प्यार..हंसी बाटों. हैप्पी बर्थडे शहरान और इकरा, आई लव यू.”
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.