संजय खान: बॉलीवुड के हनुमान भक्त और सफल बिजनेसमैन.

Last Updated:February 28, 2025, 05:31 IST
एक्टिंग की दुनिया का वो सुपरस्टार जिसने अपने करियर में टीवी और फिल्मों दोनों ही जगह अपना हुनर आजमाया. अपने काम के साथ अपनी अफेयर की खबरों को लेकर भी वह खूब सुर्खिया में छाए रहे. इस सुपरस्टार को देखने के लिए लोग…और पढ़ें
वो स्टार जिसके अफेयर के खूब हुए थे चर्चे
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा का वो सितारा जिसने डायरेक्श में भी खूब नाम कमाया. अपने एक्टिंग करियर में तकरीबन हर एक्ट्रेस के साथ काम करने वाला ये एक्टर मुस्लिम होकर भी ‘हनुमान भक्त’ कहलाए. जीनत अमान संग इस एक्टर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद ऐशो-आराम की जिंदगी बिता रहे हैं.
ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद ऐशो-आराम लाइफ जी रहे वो एक्टर कोई और नहीं संजय खान हैं. आज भले ही वह फिल्मों में एक्टिव नहीं है फिर भी इसे पैसों की कोई कमी नहीं है. बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हुए जिन्होंने अपने समय में इंडस्ट्री पर राज किया और बाद में गुमनामी के अंधेरे में खो गए. उन्हीं में से एक संजय खान भी हैं. करीब दो दशक से ज्यादा समय तक काम से दूर रहने के बावजूद वह लग्जरी लाइफ जी रहे हैं.
मीना कुमारी का सुपरस्टार जीजा, जिसने जड़ा था राजेश खन्ना को थप्पड़, अमिताभ बच्चन को भी देता था जबरदस्त टक्कर
मुस्लिम होकर कहलाए हनुमान भक्तसंजय खान की हनुमान भक्ति की कहानी सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं. एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 13 महीने तक अस्पताल में थे और जिंदगी से जंग लड़ रहे थे तब एक हनुमान मंदिर के पुजारी ने उनके लिए प्रार्थना की थी. इतना ही नहीं वह समोद पैलेस के एक हनुमान मंदिर भी गए थे और वहां हनुमान जी के बारे में उन्होंने सुनाना था. इसी से प्रेरित होकर उन्होंने भगवान हनुमान पर एक टीवी शो ‘जय हनुमान’ बनाया था. लोगों ने इस शो को काफी पसंद किया था.
10 हजार करोड़ का बिजनेससंजय खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. अफगानी पिता और पारसी मां के पांच बच्चों में से एक हैं. अपने बिजनेसमैन पिता की तरह संजय खान भी पहले बिजनेस से जुड़े थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 के दशक में ही उन्होंने चावल निर्यात का काम शुरू किया था, जिसमें वह मध्य पूर्वी देशों में चावल बेचा करते थे. साल 1997 में उन्होंने बैंगलोर में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पांच सितारा डीलक्स गोल्डन पाम्स होटल और स्पा लॉन्च किया था. इस होटल और स्पा पर 2010 तक एक्टर का मालिकाना हक था. एक्टर रियल एस्टेट में भी एक्टिव रहे. तकरीबन 10 हजार करोड़ की लागत के साथ उन्होंने 2018 में एक थीम पार्क बनाने का ऐलान किया था. लेकिन कुछ विवादों के चलते प्रोजेक्ट पूरा ना हो सका.
बता दें कि संजय खान ने राज कपूर की फिल्म ‘आवारा’ देखकर एक्टर बनने का मन बनाया था. साल 1964 में मशूहर डायरेक्टर चेतन आनंद की फिल्म ‘हकीकत’ में उन्हें पहली बार एक छोटा सा रोल निभाया. इसके बाद वह फिल्म ‘दोस्ती’में नजर आए जो हिट हुई थी. इसके बाद उन्होंने‘दस लाख’, ‘दिल्लगी’, ‘बेटी’, ‘अभिलाषा’, ‘एक फूल दो माली’, ‘इंतकाम’, ‘उपासना’, ‘हसीनों का देवता’, ‘मेला’, ‘चोरी चोरी’ और ‘काला धंधा गोरे लोग जैसी कई फिल्में की.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 28, 2025, 05:31 IST
homeentertainment
22 साल से फिल्मों से दूर हैं ये सुपरस्टार, फिर भी करोड़ों के हैं मालिक