sanjay leela bhansali about his task master image wont let actors go to vans heeramandi | काम को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं संजय लीला भंसाली, कहा- ‘एक्टर्स को उनकी वैन में नहीं जाने देता हूं’
नई दिल्लीPublished: Feb 19, 2023 01:36:49 pm
sanjay leela bhansali: लंबे समय से संजय लीला भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरा मंडी’ को लेकर चर्चा में हैं। आखिरकार उन्होंने मूवी का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर ही दिया। इस पोस्टर को खूब वाहवाही मिल रही है, लेकिन संजय लीला भंसाली के साथ काम करना इतना आसान नहीं है, जिसका उन्होंने खुद खुलासा किया है।
sanjay leela bhansali
sanjay leela bhansali: संजय लीला भंसाली की गिनती बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में होती है। इनकी फिल्में इनकी भव्यता के लिए जानी जाती हैं। अब जल्द ही डायरेक्टर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरा मंडी’ को लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जो काबिले तारीफ है, इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। लोगों को ये पोस्टर खूब पसंद आ रहा है। फिल्मकार काम को लेकर काफी सीरीयस रहते हैं, जो उनके काम में साफ झलकता है।