Entertainment
Sanjay Leela Bhansali film Ram-Leela completes 10 years watch on Amazo | संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रासलीला’ के पूरे हुए 10 साल, इस OTT पर देख सकते हैं फिल्म

मुंबईPublished: Nov 15, 2023 05:24:04 pm
Ram Leela Completes 10 Years: ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के शानदार 10 साल पूरे होने पर भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर इस सफर को याद किया है।
‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के शानदार 10 साल पूरे
Ram Leela Completes 10 Years: “गोलियों की रासलीला राम-लीला” के शानदार 10 साल पूरे होने पर भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर इस सफर को याद किया है। इस मौके पर उन्होंने एक खास वीडियो शेयर की जिसमें 10 साल के सफर और पुरानी यादों को दर्शाया गया है। इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा जो फिल्म के सार से मेल खाता था, “एक दशक की शानदार केमिस्ट्री, जोशीले जुनून और लुभावने किरदारों के लिए। #10YearsOfRamLeela के साथ राजाड़ी और सनेरा के बीच प्यार की जंग का जश्न मना रहा हूं।”