Entertainment
Sanjay Leela Bhansali Wants To Work With Salman Khan Inshallah Movie | सलमान खान चाह लें तो बनेगी ‘इंशाह अल्लाह’, संजय लीला भंसाली ने दिया ये हिंट
सलमान खान हैं बहुत अच्छे दोस्त
इस वीडियो में संजय लीला भंसाली कहते दिख रहे हैं कि सलमान खान और वो बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो ‘पद्मावत’ के बाद उनके साथ काम करने वाले थे, उन्होंने आगे हाथ भी बढ़ाया मगर बात नहीं बनी। अभी भी जब बात करेंगे तो दोस्तों की तरह ही बात करेंगे।
यह भी पढ़ें :
‘बॉल अब उनके कोर्ट में है’
वो आगे कहते हैं- ‘ऐसा नहीं है कि हम एक दूसरे को पसंद नहीं करते, हम अजनबी हैं, हम बात नहीं करते। आज मैं जो भी हूं उसमें उनका बहुत बड़ा हाथ है, मैं इसके लिए उनका हमेशा आदर करूंगा। मगर अब बॉल उनके कोर्ट में है और वो चाहें तो हम साथ काम कर सकते हैं। अगर भगवान चाहेंगे तो ‘इंशाह अल्लाह’ होना होगा तो होगा.’
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय लीला भंसाली ‘लव एंड वार’ फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल साथ नजर आएंगे।